Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 14:07 IST, June 3rd 2024

लोकसभा चुनावों में कौन खेलना चाहता था 'पैसों का खेल'? चुनाव आयोग ने खोला राज- 10000 करोड़ जब्त

आजाद भारत के इतिहास में पहली बार मतगणना से पहले CEC ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। चुनावों की क्या तैयारी की, किस तरह कमियों पर काम किया इसका पूरा ब्योरा दिया।

Reported by: Kiran Rai
सीईसी ने बताया कैसे रोका पैसों का खेला! | Image: ani/x/@ECISVEEP

Election 2024:  लोकसभा चुनाव की काउंटिंग से एक दिन पहले इलेक्शन कमीशन ने भ्रष्टाचार पर कैसे लगाम लगाई, कितनी जब्ती की , क्या कार्रवाई की सब कुछ बताया। मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) राजीव कुमार ने एक शानदार कविता भी सुनाई और खुद की ट्रोलिंग पर बेहिचक बवाल रखा। कुमार ने खुशी जताई की इस बार देश में वोटिंग का वर्ल्ड रिकॉर्ड बन गया और इसे ही  लोकतंत्र की ताकत है।

ऐसा पहली बार हुआ है, जब ECI ने लोकसभा चुनाव वोटिंग के बाद और मतगणना से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहा है। 1952 से लेकर अब तक के किसी भी लोकसभा चुनाव के दौरान वोटिंग के बाद और रिजल्ट के पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं की है गई है। 2024 में चुनाव आयोग ने 16 मार्च की प्रेस कॉन्फ्रेंस में लोकसभा और 4 विधानसभाओं की चुनाव तारीखों का ऐलान किया था।

फ्रीबीज रोकी, न पैसा बंटा न शोर ...

मुख्य चुनाव आयुक्त ने भ्रष्टाचार रोकने के लिए किए गए प्रयासों का जिक्र किया। कड़ी मेहनत का इसे फल बताया। उन्होंने कहा-  2 साल की कड़ी मेहनत से इतनी तैयारी हुई है। ये आपको दिखाने का मतलब था कि ये मेहनत कहीं खो न जाए। आपको याद होगा कैसे पैसे और फ्रीबीज का डिस्ट्रीब्यूशन होता था। शराब , साड़ी क्या क्या नहीं बंटता था। मुझे बताई इस बार कोई घटना हुई हो। इससे पहले जो 11 या 12 चुनाव हुए हैं, उनको मिलाइये, वहां हमने ये सब रोका है।

दरअसल, पहले विशेषकर दक्षिण भारतीय राज्यों में चुनाव से पहले ही प्रलोभन दिया जाता था। ऐन वोटिंग से पहले आम लोगों को दैनिक उपयोग के सामान बांटे जाते थे। इसके लिए ब्लैक मनी का तगड़ा फ्लो होता था। सीईसी इसी ओर इशारा कर रहे थे। उन्होंने आगे कहा- न कहीं साड़ी बंटी, न कुकर बंटा, न पैसा बंटा, कहीं देखने को मिला इस बार, नहीं मिला। हमने देखा ही नहीं जो नहीं हुआ। 10 बजे के बाद शोर नहीं हुआ। शांतिपूर्ण चुनाव हुए।

10 हजार करोड़ रुपए जब्त किए

इस चुनाव के दौरान इंडी अलायंस की ओर से हेलीकॉप्टर चेकिंग का मुद्दा भी उठाया गया। इस पर सीईसी ने राय रखी। सीईसी बोले- कोई ऐसा नहीं बचा जिसका हेलिकॉप्टर चेक न हुआ हो। ये मैसेज था कि जो टीम काम कर रही है वह डरेगी नहीं। इसका नतीजा है कि 10 हजार करोड़ का अमाउंट पकड़ा गया। जो 2019 में जब्त किए गए मूल्य का लगभग 3 गुना है।

सीईसी ने नशामुक्त प्रक्रिया के बारे में भी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि विभिन्न एजेंसियों की मदद से ड्रग्स की खेप पकड़ी गई।

ये भी पढे़ं- Exit Poll 2024: तेलंगाना में चला BJP का जादू, 2019 की तुलना में दोगुनी सीटें मिलने का अनुमान
 

Updated 14:07 IST, June 3rd 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.