Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 14:33 IST, June 18th 2024

'तो क्या राहुल गांधी वायनाड को धोखा दे रहे?', रायबरेली को चुनने पर BJP का हमला; बताई ये 3 वजहें

राहुल गांधी वायनाड छोड़ यूपी की रायबरेली सीट से सांसद बने रहेंगे। आखिर वजह है क्या?

Reported by: Kiran Rai
बीजेपी ने गिनाई राहुल के वायनाड से लड़ने की 3 वजह | Image: PTI

BJP on Rahul Gandhi कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने 17 जून को ऐलान किया कि राहुल केरल की वायनाड सीट से सांसदी छोड़ रहे हैं। इसके बाद साफ हो गया कि राहुल उसी सीट पर बने रहेंगे जो गांधी फैमिली की विरासत रही है। यानि रायबरेली सीट को नहीं छोड़ेंगे। खड़गे ने एक और घोषणा की ये कि वायनाड सीट पर बाई इलेक्शन होंगे और प्रियंका गांधी चुनावी राजनीति में पहली बार ताल ठोकेंगी।

कांग्रेस की राजनीति समझने वाले जानकार मान रहे हैं कि यूपी में 6 सीटें जीतने के बाद पार्टी का जोश हाई है और वो अपनी पकड़ मजबूत बनाए रखना चाहती है। इस बीच बीजेपी ने उन तीन वजहों का खुलासा किया है जिसने राहुल गांधी को रायबरेली पर बने रहने को मजबूर किया!

'वायनाड को धोखा'

पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने वायनाड सीट छोड़ने को धोखा करार दिया है। उन्होंने कहा-  हम पहले दिन से ही कह रहे थे कि राहुल गांधी वायनाड के लोगों को धोखा देंगे। यह हम ही नहीं कह रहे हैं, वामपंथी पार्टी की एनी राजा भी कह रही थीं कि राहुल गांधी केरल और वायनाड से पलायन करेंगे... अमेठी को धोखा दिया...हारे तो छोड़ा...वायनाड से दो बार जीते हैं सीटिंग सांसद वहीं से हैं फिर भी छोड़ा...

तो वो तीन वजहें हैं…

पूनावाला ने तीन कारण गिनवाए। उन्होंने कहा- पहला- पारिवारिक विरासत का है... आज यह स्पष्ट हो गया है कि कांग्रेस नामक कंपनी की पारिवारिक विरासत केवल बेटी को ही हस्तांतरित की जा सकती है, बेटे को नहीं..."

दूसरा- राहुल जानते हैं समाजवादी पार्टी के कंधे पर चढ़ कर कुछ सीट जीत गई है...लेकिन वो उप चुनाव की स्थिति में नहीं है...भाजपा बेहतर स्थिति में है और तीसरी इसमें कांग्रेस की मानसिकता दिखती है।  ये किसी कार्यकर्ता को नहीं लड़ाते। पारिवारिक कंपनी है...माता जी  राज्यसभा में, बेटे को लोकसभा से और बेटी को लोकसभा से भेजने की तैयारी है हालांकि वो जीतेंगी नहीं...क्या लेफ्ट पार्टी से सलाह ली गई...क्या पूछा गया कि कांग्रेस प्रियंका को लड़ाने की तैयारी में है।

क्या बोले थे राहुल गांधी?

ऐलान के बाद राहुल ने मीडिया से रूबरू हो कहा था कि उनके लिए ये "कठिन निर्णय" रहा। उन्होंने कहा- "वायनाड और रायबरेली दोनों सीटों से मेरा भावनात्मक जुड़ाव है। और पिछले पांच सालों से वायनाड से सांसद होना एक शानदार अनुभव रहा है। मैं उन लोगों का शुक्रिया अदा करता हूं जो मेरे साथ खड़े रहे, मैं वायनाड के लोगों का शुक्रिया अदा करता हूं जिन्होंने मुझे प्यार और स्नेह दिया...मेरा रायबरेली से पुराना रिश्ता है, मुझे खुशी है कि मुझे फिर से उनका प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलेगा, लेकिन यह एक कठिन निर्णय था।" 

ये भी पढ़ें- महाराष्‍ट्र की राजनीति में कुछ बड़ा होने वाला है, दिल्ली में कल BJP नेताओं की अहम मीटिंग
 

अपडेटेड 15:10 IST, June 18th 2024

Recommended

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: