Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 12:00 IST, April 8th 2024

कांग्रेस की किरकिरी..राहुल के मंच पर लगी भाजपा प्रत्याशी की फोटो, BJP बोली-भगदड़ की वजह से भूले

राहुल गांधी की रैली से पहले MP में कांग्रेस के मुख्य मंच पर BJP दिग्गज फग्गन कुलस्ते की तस्वीर चस्पा कर दी। BJP ने इस पर तंज कसा है।

Reported by: Kiran Rai
कांग्रेस के बैनर पर भाजपा दिग्गज फग्गन सिंह कुलस्ते की तस्वीर | Image: ANI

MP Congress Big Mistake:  कांग्रेस को झटके पर झटका तो लग ही रहा है, ऐसा कि अब ये पार्टी के भीतर ही नहीं मंच पर भी दिखने लगा है। हालात ऐसे हैं कि कांग्रेस उम्मीदवार की जगह भाजपा उम्मीदवार और केंद्रीय मंत्री फग्गन कुलस्ते को जगह दी जाने लगी है। बैनर का सच वायरल हुआ तो आनन फानन में तस्वीर पर दूसरी तस्वीर चस्पा कर दी गई, लेकिन तब तक कांग्रेस की किरकिरी हो चुकी थी।

सोमवार यानि 8 अप्रैल को राहुल गांधी कांग्रेस प्रत्याशी ओमकार सिंह के पक्ष में चुनाव प्रचार करने पहुंचे इससे पहले ही ये हो गया।  वायरल हुआ तो बीजेपी नेता ने भी तंज कसा। इसे भगदड़ की भूल करार दिया।

वायरल हुआ वीडियो

राहुल के आयोजन के मुख्य मंच पर जो पोस्टर लगाए जा रहे थे उसमें ही एक बड़ी गलती देखने को मिली । आयोजन से एक दिन पहले मुख्य मंच पर जो फ्लेक्स लगाया जा रहा था उसने तमाम कांग्रेस नेताओं के साथ भाजपा के उम्मीदवार फग्गन सिह का चित्र भी लग गया। कैमरे में कैद हुआ, तो अफसाना बना। खबर लगते ही कांग्रेस नेता हरकत में आए और तुरन्त बैनर नीचे उतारा गया । भाजपा नेता के चित्र को छिपाने की कोशिश की गई फिर कांग्रेस विधायक रजनीश की फोटो तस्वीर के ऊपर लगा दी गई । इस तरह एक बड़ी भूल सुधार तो ली गई किन्तु इस बात की चर्चा पूरे इलाके में आग की तरह फैल गई ।

भगदड़ की भूल- बीजेपी

कांग्रेस की इस गलती पर बीजेपी ने कटाक्ष किया है। एक्स पर आशीष ऊषा अग्रवाल ने लिखा- मध्यप्रदेश कांग्रेस की भगदड़, अंर्तकहल और हताशा को देखते हुए कार्यकर्ता ये समझ गए है कि राहुल की रैली में अब कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे,  सोनिया गांधी,  प्रियंका गांधी और जीतू पटवारी की फोटो से काम नहीं चलने वाला है इसलिए...कांग्रेस  में मची भगदड़ की वजह से शायद कांग्रेसी ये भूल गए कि कौन उनकी पार्टी का है और कौन नहीं है?

बीजेपी ने कसा तंज

राहुल गांधी का चुनाव प्रचार

कांग्रेस के स्टार प्रचारक राहुल गांधी तय कार्यक्रमानुसार बालाघाट और शहडोल लोकसभा क्षेत्र में सभा को संबोधित करने पहुंचेंगे। राहुल गांधी सबसे पहले मंडला सीट के तहत आने वाले सिवनी जिले के धनौरा आएंगे। दोपहर 2 बजे कांग्रेस कैंडिडेट ओमकार सिंह मरकाम के पक्ष में सभा करेंगे। इसके बाद दोपहर 4 बजे शहडोल के बाणगंगा मेला ग्राउंड में फुंदेलाल मार्को के समर्थन में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। राहुल गांधी के साथ मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रभारी भंवर जितेंद्र सिंह, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ समेत  तमाम पदाधिकारी और नेता मौजूद रहेंगे।

ये भी पढ़ें- 'आएगा तो मोदी ही, क्योंकि...' जनता से भरवाई हामी, फिर CM हिमंता बिस्वा सरमा ने कर दिया बड़ा दावा

Updated 17:09 IST, April 12th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.