Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 21:03 IST, June 1st 2024

Exit Poll: आंध्र प्रदेश से सबसे चौंकाने वाला आंकड़ा, NDA ने लगाई लंबी छलांग, 21 सीट मिलने का अनुमान

आंध्र प्रदेश में इस बार चौंकाने वाले नतीजे आ सकते हैं। रिपब्लिक के डबल एग्जिट पोल में कमल खिलता दिख रहा है। एनडीए अलायंस की परफॉर्मेंस में जबरदस्त उछाल दिख रहा

Reported by: Kiran Rai
आंध्र प्रदेश डबल एग्जिट पोल 2024 | Image: republic

Andhra Pradesh Exit Poll 2024:  नतीजों से पहले के सर्वेक्षण में बीजेपी को बंपर सीटें मिलती दिख रही हैं। खाता खुला है तो जबरदस्त, वोटिंग प्रतिशत भी कमाल का देखने को मिला है। डबल एग्जिट पोल में  एनडीए गठबंधन को 20 से 21 सीट मिल रही है तो वहीं इंडी अलायंस के हाथ खाली दिख रहे हैं।

क्षत्रप वाईएसआरसीपी को यहां तगड़ा झटका लगता दिख रहा है। पिछली बार वो 22 पर विजय पताका लहरा चुकी थी तो इस बार उसे 18 सीटों का नुकसान होता दिख रहा है और वो 4 सीटों पर सिमटती दिख रही है। दिलचस्प बात ये है कि 2019 में एक भी सीट पर काबिज न होने वाली बीजेपी को 4 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है।

लोकसभा चुनाव 2019 में कितना सटीक रहा एग्जिट पोल?

लोकसभा चुनाव 2019 के एग्जिट पोल में विभिन्न एजेंसियों ने अपने अनुमान पेश किए थे। इन एग्जिट पोल में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) को लगभग 306 सीटें मिलने का अनुमान था, जबकि संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (UPA) लगभग 120 सीटों पर पीछे थी। हालांकि, लोकसभा चुनाव के फाइनल नतीजे ने सबको हैरान कर दिया, जिसमें NDA ने 352 सीटें हासिल कीं (जिसमें BJP की 303 सीटें शामिल थीं) और UPA ने 93 सीटें हासिल कीं, जबकि कांग्रेस 52 सीटों पर सिमट गई।

लोकसभा चुनाव 2024 में एक अनोखापन ये है कि NDA को हराने के लिए पूरा विपक्ष एकजुट हो गया है। विपक्षी पार्टियों का ये गुट INDI इस चुनाव में जीत के दावे कर रहा है, तो वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने 'NDA 400 पार' विजन के रूप में एक बड़ा टारगेट सेट कर दिया है, जिसमें 370 से अधिक सीटों के साथ शानदार जीत का लक्ष्य रखा गया है।

हम आपके लिए Republic-PMARQ, Republic Matrize के जरिए व्यापक कवरेज के साथ डबल एग्जिट पोल लेकर आए हैं। अंतिम परिणाम 4 जून को घोषित किए जाएंगे। अब देखना ये है कि 4 जून को आने वाले फाइनल नतीजे एग्जिट पोल के नतीजों से कितने अलग होते हैं।

ये भी पढ़ें- Exit Poll: राजस्थान में कांग्रेस का फिर पत्ता साफ, BJP को 25 में से 22-23 सीट मिलने का अनुमान

Updated 21:08 IST, June 1st 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.