Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 16:40 IST, June 5th 2024

अयोध्या से BJP की हार पर भड़के प्रमोद कृष्णम, बोले- हिंदुओं का विभाजन उनके पतन का कारण बनेगा

Lok Sabha Elections: लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा है कि PM तो मोदी ही बनेंगे।

Reported by: Kunal Verma
Acharya Pramod Krishnam | Image: Ani

Lok Sabha Elections: लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा है कि PM तो मोदी ही बनेंगे। उन्होंने कहा कि अयोध्या से हारना बीजेपी के लिए बड़ा आश्चर्यजनक है।

'हिंदुओं का विभाजन उनके पतन का कारण बनेगा'

आचार्य प्रमोद ने कहा- 'सरकार बनाएगी NDA, इंडी गठबंधन देश को लूटने के लिए सरकार बनाना चाहते हैं। नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री की शपथ लेंगे। सभी लोग नरेंद्र मोदी के साथ हैं। गठबंधन के लोग चोरों की जमात हैं। यह किसी जोड़ी की करामात नहीं है।'

उन्होंने आगे कहा- 'वोटिंग कम हुई। अयोध्या से हारना बीजेपी का बड़ा आश्चर्य जनक है। हिंदुओं का विभाजन उनके पतन का कारण बनेगा। राहुल गांधी की सीट अमेठी में राहुल गांधी की पहले दूरी थी या वह दूरी दूर हो गई इसलिए अमेठी से राहुल गांधी जीत गए। भारत को जो खंड-खंड होते देखना चाहते हैं वह नरेंद्र मोदी को हटाना चाहते हैं।' 

'ये देश मेच्योर राजनीति चाहता है'

इससे पहले आचार्य प्रमोद कृष्णम ने लोकसभा चुनाव परिणाम से पहले ही बड़ा बयान दिया था। उन्होंने नाम लिए बिना सोशल मीडिया के एक्स प्लेटफॉर्म पर लिखा था कि 4 जून की शाम को 'शहज़ादे' भी 'साधना' करने जायेंगे, गुफा की 'तलाश' जारी है। आचार्य ने एक्स पर ये पोस्ट 2 जून को किया था। हालांकि उन्होंने अपनी इस पोस्ट में किसी का नाम नहीं लिया था, लेकिन हर कोई जानता है कि उन्होंने ये पोस्ट किसके लिए की है।

वहीं इसी पोस्ट के कमेंट में शेयर किए गए एक वीडियो में आचार्य प्रमोद कृष्णम पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और विपक्ष पर निशाना साधते हुए दिखाई दे रहे थे। इस वीडियो में उन्होंने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा, 'ये देश मेच्योर राजनीति चाहता है। राहुल गांधी की जो इमेज है वह जोकर की तरह हो चुकी है, लोग उनकी बातों पर हंसते हैं।' 

ये भी पढ़ेंः तिहाड़ में कटेंगी CM केजरीवाल की रातें, कोर्ट से नहीं मिली राहत; 14 दिन तक न्यायिक हिरासत

Updated 17:11 IST, June 5th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.