Download the all-new Republic app:

Published 19:03 IST, May 28th 2024

400 सीट आते ही PoK पर एक्शन शुरू...लोकसभा चुनाव के नतीजों से पहले CM हिमंता का बड़ा बयान

चुनाव प्रचार के लिए ओडिशा पहुंचे असम के सीएम ने 400 पार के बाद प्लानिंग क्या है ये बताया साथ ही एक नसीहत भी दी।

Reported by: Kiran Rai
Follow: Google News Icon
×

Share


himanta biswa sarma | Image: grab

Himanat Biswa Sarma:  अपने बेबाक अंदाज के लिए खासे पहचाने जाने वाले असम के सीएम हिमंता बिस्व सरमा ने 400 पार करने के बाद की योजना वाया मीडिया साझा की। ओडिशा में चुनाव प्रचार करने पहुंचे हिमंत ने पीओके पर कब्जा करने के प्रयासों पर चर्चा की। उन्होंने कहा प्रयास जारी है। और कैसे मुमकिन होगा ये भी समझाया।

एक सलाह दी कि पाकिस्तानी टीवी देखा करें। सीएम हिमंता ने पाकिस्तानी चैनल देखने की अपील की आखिर क्यों?

प्रयास शुरू हो जाएगा...

हिमंता ने मीडिया से बातचीत में कहा-  400 सीट आते ही पीओके के लिए प्रयास शुरू हो जाएगा।  PoK हमारा है इसके लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा। आप पाकिस्तान का टीवी देखिए प्रयास शुरू हो चुका है।

क्यों कहा देखें पाकिस्तानी टीवी?

हाल ही में   पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (POK) में आजादी के नारे लगे।  पीओके में प्रदर्शनकारियों ने शहबाज शरीफ सरकार की नाक में दम कर दिया था। कुछ वीडियो सरफेस हुए जिसमें  देखा गया कि लोग पुलिस पर हमला कर रहे हैं। अटैक में एक सब इंस्पेक्टर की मौत भी हुई थी। तमाम मीडिया चैनल्स पर पीओके को लेकर सरकार के ढुलमुल रवैए को दर्शाता है। कहा जा रहा है के लोग सस्ती बिजली और गेहूं के लिए प्रदर्शन कर रहे थे। नतीजा ये हुआ कि गुरिल्ला युद्ध से डरी पाक सरकार सभी मांग मानने को तैयार हो गई। पीओके को पाकिस्तान आजाद जम्मू कश्मीर कहता है। यहां के कथित प्रधानमंत्री चौधरी अनवारुल हक ने कहा कि सरकार बिजली और गेहूं की कीमतों में छूट देने को तैयार है।

भेदभाव का आरोप

PoK के नेता क्षेत्र में बिजली वितरण में इस्लामाबाद सरकार के कथित भेदभाव का विरोध कर रहे हैं। पाक मीडिया ने हाल ही में हक द्वारा नीलम-झेलम परियोजना से उत्पादित 2,600 मेगावाट जलविद्युत का सही हिस्सा नहीं मिलने की शिकायतों पर रिपोर्ट दी। चौधरी अनवारुल हक ने यह भी कहा है कि हालिया बजट में सरकारी कर्मचारियों के वेतन में वृद्धि के लिए संसाधनों के उनके अनुरोध को स्वीकार नहीं किया गया था, और उन्हें भुगतान करने के लिए विकास निधि का उपयोग करने के लिए मजबूर किया गया था।

ये भी पढे़ं- 4 जून को किसकी सरकार? नतीजों से पहले ही 'स्टीयरिंग' पर एक्शन में खड़गे, BJP बोली-अंतिम चरण में INDI
 

Updated 19:16 IST, May 28th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.