Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 11:07 IST, April 27th 2024

दूसरे चरण के मतदान बाद तेजस्वी को याद आया 'विनोद', गिरिराज बोले- जनता देख रही ये नर्वस हैं

लोकसभा चुनाव का दूसरा चरण संपन्न हो गया।इस बीच राजद नेता तेजस्वी यादव ने विनोद का नाम ले BJP पर तंज कसा तो गिरिराज सिंह ने झट से पूर्णिया किस्सा याद दिला दिया।

Reported by: Kiran Rai
गिरिराज सिंह और तेजस्वी यादव | Image: x

Giriraj Singh :  दूसरे चरण में बिहार की 5 सीटों पर वोटिंग हुई। वोट परसेंटेज काफी कम रहा और इसी पर चुटकी लेते हुए राजद नेता और बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने पोस्ट लिखा। इसमें भाजपा पर तंज था। 400 पार नारे को लेकर सवाल भी। मजाक पर केंद्रीय मंत्री और बेगुसराय से सांसद गिरिराज सिंह ने रिएक्ट किया। कहा- ये उनकी नर्वसनेस है जो पूर्णिया में भी दिखी।

गिरिराज सिंह ने पूर्णिया का वो किस्सा शेयर किया जिसमें भरे मंच से पप्पू यादव का नाम लिए बिना तेजस्वी ने उन्हें वोट न देने की अपील की थी। साथ ही कहा था कि अच्छा हो इंडी अलायंस की जगह एनडीए को अपना मत दे दें।

विनोद के बहाने तेजस्वी का तंज

पंचायत वेब सीरीज के बहुचर्चित कैरेक्टर विनोद का जिक्र कर तेजस्वी ने तंज कसा। लिखा- दो चरणों के चुनावों के बीच ही प्रधानमंत्री जी ने अबकी बार 𝟒𝟎𝟎 पार का नारा लगाना बंद कर दिया है। देख रहे हो ना विनोद? देखें पोस्ट-

गिरिराज सिंह बोले ठीक ही कहा पूर्णिया में...

गिरिराज सिंह से जब इसे लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने सहज अंदाज में तेजस्वी को सही ठहराते हुए कहा- ठीक ही कह रहे हैं...पूर्णिया की सभा में कॉन्फिडेंस झलक गया था...बीजेपी का कार्यकर्ता तो नारा ही लगा रहा है अबकी बार 400 पार और तेजस्वी लगा रहे हैं इंडिया अलायंस को नहीं एनडीए को दें अपना वोट, पूर्णिया में खुद कह रहे हैं...नर्वस कौन है ये जनता देख रही है।

कांग्रेस पार्टी नेता विहीन- गिरिराज

इसके साथ ही गिरिराज ने इंडी अलायंस की पार्टी कांग्रेस को लेकर जबरदस्त हमला बोला। कहा- "ये कांग्रेस का दुर्भाग्य है कि राहुल गांधी जैसे नेता कांग्रेस पार्टी में है। जिन्हें खुद ही समझ नहीं आता कि वे क्या बोल रहे हैं तो लोग उसे क्या समझेंगे... कांग्रेस पार्टी एक तरह से नेता विहीन पार्टी है।" सिंह राहुल के उस बयान के बारे में कह रहे थे जिसमें उन्होंने दूसरे चरण की कम वोटिंग को लेकर बीजेपी और पीएम मोदी पर कटाक्ष किया था।

ये भी पढ़ें- सारण के सियासी रण में लालू प्रसाद यादव की एंट्री! रोहिणी के खिलाफ लड़ेंगे चुनाव, नामांकन किया दाखिल
 

Updated 11:07 IST, April 27th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.