Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 21:07 IST, November 5th 2024

CM योगी बोले- कांवड़ यात्रा निकालने पर लोगों ने कहा- दंगा हो जाएगा, हमने कहा- आर-पार हो ही जाए...

Jharkhand Elections: सीएम योगी ने रैली में कहा कि यूपी में कावड़ यात्रा निकालने पर लोग कहते थे कि दंगा हो जाएगा, हमने कहा- एक बार आर-पार हो जाए, देखा जाएगा।

Reported by: Digital Desk

Jharkhand Elections 2024: झारखंड विधानसभा चुनाव अब दिलचस्प हो गया है। पार्टियां जनता को साधने के लिए अपने तरकश से वो बाण निकालने लगी हैं, जो अभी तक छुपाकर रखे थे। स्टार प्रचार वोटरों को साधने के लिए हर मुमकिन कोशिश कर रहे हैं। बीजेपी ने सत्तारूढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) को हराने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को मैदान में उतार दिया है। सीएम योगी ने मंगलवार को JMM के नेतृत्व वाले गठबंधन पर राज्य में माफियाओं को संरक्षण देने का आरोप लगाया और लोगों से अनुरोध किया कि वे उनका बुलडोजर से सफाया कराने के लिए BJP को वोट दें।

योगी आदित्यनाथ का यही बेबाक स्टाइल है, जिसे जनता खूब पसंद कर रही है। योगी जहां-जहां जाते हैं, हिंदुओं वोटरों को एकजुट करने के लिए यही शब्दबाण चलाते हैं, जिससे विपक्ष का जातियों में बांटने वाला एजेंडा धराशायी हो जा रहा है। योगी के चुनाव प्रचार का ये स्टाइल इतना पापुलर हो गया है कि अब वो जीत की गारंटी बन गए हैं। हर चुनाव में योगी की डिमांड हो रही है। जनता खुद ब खुद योगी के पोस्टर लगाकर उनके प्रचार की डिमांड कर रही है। यही वजह है कि झारखंड चुनाव में बीजेपी ने अब उन्हें उतार दिया है।

'यूपी में सब चंगा'

जमशेदपुर में सीएम योगी ने जनसभा को संबोधित करते हुए अपने शब्दों से लोगों को एकमत करने की पूरी कोशिश की। उन्होंने यूपी का जिक्र करते हुए कहा कि 'अयोध्या में राम मंदिर का विवाद जब कोर्ट में था, तब यह पत्थरबाज कहते थे कि अगर अयोध्या का फैसला हुआ तो खून की नदियां बहेंगी। हमने कहा, गफलत में हो। यह नए भारत का नया उत्तर प्रदेश है, खून की नदियां नहीं बहने देता है। आज यूपी में नो दंगा, सर्वत्र है चंगा।'

'एक बार आर-पार हो ही जाए'

सीएम योगी ने कहा कि 'उत्तर प्रदेश में 4 करोड़ लोग कावड़ यात्रा में भाग लेते हैं। 2017 से पहले सरकारें कावड़ यात्रा नहीं निकाल देती थी। जैसे ही हम लोग सरकार में आए, हमने कहा कावड़ यात्रा निकालने देंगे। लोगों ने कहा दंगा हो जाएगा। हमने कहा एक बार आर-पार हो जाए, देखा जाएगा। आज आप देखते होंगे, 4 करोड़ लोग जाते हैं, तिनका नहीं हिलता और उल्टा हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा करके पूरी यात्रा निकाली जाती है।'

आपको बतादें, झारखंड में 81 सदस्यीय विधानसभा के लिए चुनाव 13 और 20 नवंबर को दो चरणों में होंगे, जबकि मतों की गिनती 23 नवंबर को होगी।

ये भी पढ़ें: अकोला से BJP सांसद अनूप धोत्रे की पत्नी को जान से मारने की मिली धमकी, FIR दर्ज
 

Updated 21:07 IST, November 5th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.