पब्लिश्ड 16:50 IST, November 3rd 2024
Jharkhand: युवाओं को नौकरी, महिलाओं को सम्मान, घुसपैठिए-नक्सलियों का सफाया; चतरा में शाह की हुंकार
Jharkhand Election: अमित शाह ने कहा कि 13 नवंबर को चतरा के हर मतदाता को नई झारखंड सरकार चुनने के लिए मतदान करना है।
- चुनाव
- 3 min read
Jharkhand Election: झारखंड में भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव प्रचार में दिग्गजों को मैदान में उतार दिया है। गृहमंत्री अमित शाह ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं। चतरा में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए शाह ने न केवल हेमंत सोरेन सरकार पर निशाना साधा बल्कि झारखंड के भविष्य को लेकर बीजेपी की सोच को भी जनता के सामने रखा।
अमित शाह ने कहा कि 13 नवंबर को चतरा के हर मतदाता को नई झारखंड सरकार चुनने के लिए मतदान करना है। मैं आप सबसे अपील करने आया हूं कि दलित विरोधी, पिछड़ा वर्ग विरोधी, आदिवासी विरोधी और विशेषकर युवा विरोधी इस झारखंड सरकार को बदल दीजिए।
शाह ने कहा कि अभी-अभी लोकसभा के चुनाव में झारखंड ने 37 प्रतिशत वोट मोदी जी को दिया, 9 सीटें दीं, 80 लाख से ज्यादा वोट दिए। विधानसभा चुनाव में अगर झारखंड की जनता इतने वोट देती है, तो 81 में से 52 सीटें भाजपा और लोजपा जीतेगी।
युवाओं को नौकरी, महिलाओं के खाते में हर महीने 2100- अमित शाह
उन्होंने कहा कि अभी तक चतरा को न ही नया डिग्री कॉलेज मिला, न अस्पताल मिला और न ही महिला कॉलेज मिला। आप झारखंड में भाजपा की सरकार बना दो, हम दो साल में नया डिग्री कॉलेज, अस्पताल और महिला कॉलेज बनाएंगे। पिछड़ा समाज के लिए भाजपा ने तय किया है कि किसी का भी आरक्षण कम किए बगैर 27% आरक्षण दिया जाएगा। 'गोगो दीदी योजना' के तहत हर बहन के खाते में प्रतिमाह 2,100 रुपया जमा करेंगे। हर युवा को 2,000 रुपया बेरोजगारी भत्ता देने का काम करेंगे और करीब 3 लाख युवाओं को एक ही साल में सरकारी नौकरी देने का काम भी भाजपा करेगी।
हेमंत सरकार पर बरसे अमित शाह
गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि हेमंत सोरेन सरकार ने नक्सलियों को खुली दी थी, और नक्सली यहां सड़क नहीं बनने देते थे। आदिवासियों के घर में बिजली, पानी नहीं आने देते थे और शौचालय नहीं बनने देते थे। मोदी सरकार ने नक्सलवाद को समाप्त किया है। हेमंत सोरेन ने इसे अपना वोट बैंक बना लिया है। मैं झारखंड के सभी लोगों से आग्रह करता हूं कि हमें जिताएं हम व्यक्तिगत रूप से सुनिश्चित करेंगे और आपकी जमीन पर कब्जा करने वाले सभी लोगों को बाहर निकालेंगे।
शाह ने घुसपैठियों का मुद्दा उठाते हुए कहा कि ये घुसपैठिए झारखंड में हमारी आदिवासी बहन-बेटियों को फुसला कर शादी कर लेते हैं और भेंट में इनकी जमीन हड़प लेते हैं। हम आपसे वादा करते हैं, हम ऐसा कानून लाएंगे कि आदिवासियों की जमीन किसी घुसपैठिए के नाम ट्रांसफर नहीं होगी और जिन्होंने हड़पी है, उन्हें भी वापस देनी पड़ेगी।
अपडेटेड 16:50 IST, November 3rd 2024