Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 20:06 IST, November 3rd 2024

Jharkhand Election: अमित शाह ने किया UCC का वादा तो हेमंत बोले- नहीं होने देंगे लागू CNT, PESA ...

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गृहमंत्री अमित शाह के NRC और UCC वाले बयान पर पलटवार करते हुए कहा है कि झारखंड में ना NRC चलेगा ना UCC चलेगा।

Reported by: Deepak Gupta
undefined | Image: undefined

Jharkhand Election: झारखंड में विधानसभा चुनाव की तारीख है जैसे-जैसे नजदीक आ रही हैं नेताओं के सियासी वार और पलटवार उतने ही तीखे होते जा रहे हैं। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गृहमंत्री अमित शाह के NRC और UCC वाले बयान पर पलटवार करते हुए कहा है कि झारखंड में ना NRC चलेगा ना UCC चलेगा।

हेमंत सोरेन ने कहा कि भाजपा कहती है कि वह एनआरसी लागू करेंगे, यूसीसी लागू करेंगे लेकिन हमने कहा है कि यहां ना एनआरसी चलेगा ना ही यूसीसी चलेगा यहां सिर्फ CNT एक्ट, SPT एक्ट और PESA कानून चलेगा। यह लोग अजीब-अजीब कानून बनाकर हम पर बौद्धिक तरीके से कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं, इसलिए अपने बाल बच्चों को पढ़ाई है और उन्हें इंजीनियर, डॉक्टर और पत्रकार बनाइये।

झारखंड में UCC लागू करेंगे- अमित शाह

गृहमंत्री अमित शाह ने एक रैली को संबोधित करते हुए झारखंड में यूसीसी और एनआरसी लागू करने की बात कही थी। शाह ने कहा कि ये (जेएमएम-कांग्रेस) अफवाह फैला रहे हैं कि UCC लागू होने से आदिवासियों का कानून और संस्कृति समाप्त हो जाएगी। आज मैं यहां कह कर जाता हूं कि झारखंड में UCC लागू होगा, लेकिन आदिवासियों पर लागू नहीं होगा। आदिवासियों की संस्कृति और उनके कानून की सुरक्षा मोदी सरकार करेगी।

घुसपैठियों को आदिवासियों की जमीन वापस देनी होगी- अमित शाह

शाह ने घुसपैठियों का मुद्दा उठाते हुए कहा कि ये घुसपैठिए झारखंड में हमारी आदिवासी बहन-बेटियों को फुसला कर शादी कर लेते हैं और भेंट में इनकी जमीन हड़प लेते हैं। हम आपसे वादा करते हैं, हम ऐसा कानून लाएंगे कि आदिवासियों की जमीन किसी घुसपैठिए के नाम ट्रांसफर नहीं होगी और ​जिन्होंने हड़पी है, उन्हें भी वापस देनी पड़ेगी। हेमंत सोरेन सरकार ने नक्सलियों को खुली दी थी, और नक्सली यहां सड़क नहीं बनने देते थे। आदिवासियों के घर में बिजली, पानी नहीं आने देते थे और शौचालय नहीं बनने देते थे। मोदी सरकार ने नक्सलवाद को समाप्त किया है। हेमंत सोरेन ने इसे अपना वोट बैंक बना लिया है। मैं झारखंड के सभी लोगों से आग्रह करता हूं कि हमें जिताएं हम व्यक्तिगत रूप से सुनिश्चित करेंगे और आपकी जमीन पर कब्जा करने वाले सभी लोगों को बाहर निकालेंगे।

इसे भी पढ़ें: Jharkhand: युवाओं को नौकरी, महिलाओं को सम्मान, घुसपैठिए-नक्सलियों का सफाया; चतरा में शाह की हुंकार
 

अपडेटेड 20:06 IST, November 3rd 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: