Published 14:57 IST, October 31st 2024
'हेमंत सोरेन और कल्पना सोरेन एक बार कह दें कि हम...', झारखंड में घुसपैठियों को लेकर बोले हिमंता
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने घुसपैठियों को लेकर एक बार फिर हेमंत सोरेन पर निशाना साधा है।
- चुनाव
- 3 min read
झारखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव की उलटी गिनती शुरू हो गई है। नामांकन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। अब प्रत्याशियों से द्वारा प्रचार-प्रसार जोर-शोर से जारी है। इस चुनाव में बीजेपी की ओर घुसपैठियों का मुद्दा जोर-शोर से उठाया गया है। झारखंड बीजेपी चुनावी प्रभारी और असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने इस मुद्दे को जोर-शोर से उठाया है। इसे लेकर वो लगातार हेमंत सोरेन पर हमला कर रहे हैं।
झारखंड विधानसभा चुनाव में घुसपैठिये बड़ा मुद्दा बन चुका है। बीजेपी लगातार इसे लेकर लगातार JMM पर आरोप लगाते आई है कि हेमंत सोरेन के शासन में राज्य में घुसपैठिये को शरण दिया गया है। बीजेपी दावा कर रही है कि अगर राज्य में उनकी सरकार आती है तो वो घुसपैठियों को बाहर निकालेंगे। सीएम हिमंत ने इसे लेकर एक बार मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर हमला बोला है।
BJP घुसपैठियों को बाहर निकालेगी-हिमंत बिस्वा सरमा
चुनाव प्रचार के सिलसिले में झारखंड के जामताड़ा पहुंचे असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा, लोग JMM सरकार से त्रस्त हैं मुझे विश्वास है कि इस बार बहुत अच्छे से भाजपा सरकार बन जाएगी। एक बार बस हेमंत सोरेन और उनकी पत्नी कल्पना सोरेन बोल दें कि वो घुसपैठियों को बाहर निकालेंगे। हमारा युद्ध समाप्त हो जाएगा। चाहे गलती किसी की हो उन्हें बोलना चाहिए कि केंद्र सरकार के साथ मिलकर वो घुसपैठियों को बाहर निकालेंगे।
चंपई सोरेन ने भी घुसपैठियों का उठाया मुद्दा
इससे पहले JMM का साथ छोड़ BJP का दामन थामने वाले पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने घुसपैठियों को लेकर हेमंत सोरेन पर हमला बोला था और कहा था कि आदिवासियों को बांग्लादेशी घुसपैठियों की साजिश से बचाना जरूरी हो गया है। उन्होंने एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा था कि भाजपा सत्ता में आती है तो घुसपैठियों द्वारा हड़पी गई जमीन उनके मूल मालिकों को वापस कर दी जाएगी। अवैध रूप से हड़पी गई आदिवासियों की जमीनों को उनके असली मालिकों को वापस किया जाएगा। बता दें कि झारखंड में 81 सदस्यीय विधानसभा के लिए 13 और 20 नवंबर को दो चरणों में विधानसभा चुनाव होगा और मतगणना 23 नवंबर को होगी।
Updated 14:57 IST, October 31st 2024