Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 08:50 IST, October 31st 2024

Jharkhand Election: 'जो अपनी भाभी की ही इज्जत आबरू...',CM हेमंत पर बाबूलाल मरांडी ने लगाए गंभीर आरोप

कांग्रेस उम्मीदवार इरफान अंसारी के सीता सोरेन को लेकर दिए बयान की आलोचना करते हुए बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सोरेने पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

Reported by: Rupam Kumari
Babulal Marandi and Hemant Soren | Image: Facebook

Jharkhand Assembly Election: झारखंड में विधानसभा चुनाव का शंखनाद बज गया है। नामांकन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। अब प्रत्याशियों से द्वारा प्रचार-प्रसार जोर-शोर से जारी है। इस कड़ी में झारखंड भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी जामताड़ा पहुंचे। यहां उन्होंने पार्टी कार्यालय में जनजाति कार्यकर्ताओं की बैठक में हिस्सा लिया। बैठक में जनजाति नेताओं और कार्यकर्ताओं को चुनाव को लेकर टिप्स भी दिए। इस दौरान मीडिया से बीतचीत करते हुए उन्होंने सीएम हेमंत सोरेन पर गंभीर आरोप लगाये।

बीते दिनों झारखंड के जामताड़ा निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार इरफान अंसारी ने कथित तौर पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की भाभी और बीजेपी की नेता सीता सोरेन के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल किया है। उनके बयान की जमकर आलोचना भी हुई थी। सीता सोरेन ने भी एक वीडियो पोस्ट कर इरफान अंसारी से माफी की मांग की थी। अब बाबूलाल मरांडी ने इरफान अंसारी के बयान के निंदा करते हुए CM हेमंत पर हमला बोला है।

हेमंत अपनी भाभी की इज्जत की रक्षा नहीं कर सके-बाबूलाल मरांडी

झारखंड भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का महिलाओं को प्रति जो चरित्र है वो आप ने इरफान अंसारी के मुंह से सुना। हम इस तरह का शब्द बोल भी नहीं सकते। राज्य के मुख्यमंत्री और उनके मंत्रिमंडल का साथियों का जमीर भी मर चुका है। वोट के लिए हेमंत सोरेन चुप हैं। जब अपनी भाभी की इज्जत आबरू की सुरक्षा नहीं कर सकते तो हेमंत सोरेन झारखंड की मां-बहनों की सुरक्षा कैसे करेंगे?

वोट की लालच में नहीं लिया एक्शन-बाबूलाल मरांडी

बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सोरेन के स्वाभिमान को ललकारते हुए कहा कि उनका जमीर मर गया है। सीता सोरेन उनके परिवार की सदस्य हैं। शिबू सोरेन की बहूं हैं, दुर्गा सोरेन की पत्नी और हेमंत सोरेन की भाभी हैं। इरफान अंसारी ने जिस तरह से उनका अपमान किया कायदे से उन्हें तत्तकाल प्रभाव से मंत्रीमंडल से हटा देना चाहिए था। मगर वो वोट की लालच में चुप्पी लगाए बैठे हुए हैं। 

इरफान अंसारी ने क्या कहा था?

इरफान अंसारी ने अपने बयान में कहा था- 'बीजेपी कभी जमीनी स्तर के नेताओं को आगे नहीं लाती है। उन्हें उधार के खिलाड़ी चाहिए। जो रिजेक्टेड माल है, ऐसे लोगों को बीजेपी हाईजैक कर लेती है।' कांग्रेस उम्मीदवार ने आगे कहा- 'मुझे यहां क्लीन स्विप का दे दिया गया है। जहां जा रहे हैं, वहां अपार समर्थन मिल रहा है।'

यह भी पढ़ें: 'सनातन पर प्रहार करने वाला स्वयं के विनाश का काम करेगा': CM योगी


 

Updated 09:43 IST, October 31st 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.