Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 19:47 IST, October 8th 2024

जम्मू-कश्मीर में भाजपा के प्रदर्शन पर गर्व, नेशनल कॉन्फ्रेंस को बधाई : PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को जम्मू-कश्मीर में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदर्शन पर गर्व जताया।

Prime Minister Narendra Modi | Image: PTI

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को जम्मू-कश्मीर में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदर्शन पर गर्व जताया और इस केंद्रशासित प्रदेश में सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरने वाली नेशनल कॉन्फ्रेंस को बधाई दी।

मोदी ने ‘एक्स’ पर सिलसिलेवार पोस्ट करते हुए जम्मू-कश्मीर के लोगों को भरोसा दिलाया कि वह इस क्षेत्र के कल्याण के लिए काम करते रहेंगे। जम्मू-कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस ने मिलकर चुनाव लड़ा था और इस गठबंधन को कुल 90 में से 48 सीट पर जीत मिली है। नेशनल कॉन्फ्रेंस को जहां 42 सीट पर सफलता मिली, वहीं कांग्रेस को छह सीट पर।

जम्मू-कश्मीर में भाजपा को 29 सीट मिलीं

भाजपा ने जम्मू-कश्मीर में अब तक का अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 90 में से 29 सीट पर जीत हासिल की है। इससे पहले, साल 2014 के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने राज्य की 25 विधानसभा सीट जीतकर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया था।

मोदी ने कहा, ‘‘मुझे जम्मू-कश्मीर में भाजपा के प्रदर्शन पर गर्व है। मैं उन सभी को धन्यवाद देता हूं, जिन्होंने हमारी पार्टी को वोट दिया है और हम पर अपना विश्वास जताया है। मैं लोगों को भरोसा दिलाता हूं कि हम जम्मू-कश्मीर के कल्याण के लिए काम करते रहेंगे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैं जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनावों में सराहनीय प्रदर्शन के लिए जेकेएनसी को बधाई देना चाहता हूं।’’

पीएम ने भाजपा कार्यकर्ताओं के परिश्रम की सराहना की

प्रधानमंत्री ने भाजपा के इस प्रदर्शन के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं के परिश्रम की भी सराहना की। उन्होंने जम्मू-कश्मीर विधानसभा के इस चुनाव को ‘बेहद खास’ बताया, क्योंकि अनुच्छेद 370 और 35 (ए) को हटाने के बाद पहली बार यहां इसका आयोजन किया गया और इसमें बड़ी संख्या में लोगों ने मतदान किया।

उन्होंने कहा, ‘‘यह लोकतंत्र में लोगों के विश्वास को दर्शाता है। मैं इसके लिए जम्मू-कश्मीर के एक-एक व्यक्ति को बहुत-बहुत बधाई देता हूं।’’

इसे भी पढ़ें: हरियाणा में BJP की जीत क्यों हुई? PM मोदी ने बताया, कहा- मैं विश्वास...

अपडेटेड 19:50 IST, October 8th 2024

Recommended

Search icon
Home
Live TV
बजट
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: