Published 19:39 IST, September 22nd 2024
...जब राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान को दिखाई औकात, IMF से बेलआउट पैकेज पर J&K को लेकर कह दी बड़ी बात
राजनाथ सिंह ने कहा कंगाली और बदहाली का इंटरनेशनल ब्रैंड एंबेसेडर बन चुके पाकिस्तान से अपना मुल्क संभल नहीं रहा है और उनको भारत की चिंता लगी रहती है।
- चुनाव
- 2 min read
Jammu Kashmir Elections: जम्मू-कश्मीर में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान की जमकर खिचाई की। राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान के आईएमएफ से 7 अरब डॉलर के बेलआउट पैकेज की मांग पर तंज कसते हुए कहा कि इससे 10 गुना ज्यादा तो हमारे पीएम मोदी ने जम्मू-कश्मीर को दे दिया है।
जम्मू में एक रैली को संबोधित करते राजनाथ सिंह ने कहा कि पाकिस्तान IMF से 7 अरब डॉलर का बेलआउट पैकेज मांग रहा है, भारत को कह दिया होता, इससे ज्यादा तो PM मोदी ने जम्मू-कश्मीर के लिए पैकेज में दे दिया है। भारत सरकार ने पाकिस्तान के आतंकवाद निर्यात धंधे को मंदा कर दिया है। सांपों को पालने और उनके कारोबार का अंजाम हमेशा बुरा होता है। यही आज पाकिस्तान भुगत रहा है।
कंगाली और बदहाली का इंटरनेशनल ब्रैंड एंबेसेडर बन चुके पाकिस्तान से अपना मुल्क संभल नहीं रहा है और उनको भारत की चिंता लगी रहती है।
बीजेपी की सरकार बनते ही जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा- राजनाथ
कांग्रेस पार्टी जम्मू-कश्मीर की जनता को गुमराह कर रही है कि यहां सत्ता में आयेंगे तो इस प्रदेश को स्टेट का स्टेटस देंगे। अरे भाई पहली बात तो आपकी सरकार बनने नहीं वाली है। हमारे प्रधानमंत्री मोदी ने जम्मू-कश्मीर को स्टेट का स्टेटस देने की बात चुनाव से पहले ही पार्लियामेंट में कह दी है।
क्या कांग्रेस और नेशनल कांफ्रेंस पाकिस्तान की प्रॉक्सी बन कर काम कर रही- राजनाथ
पाकिस्तान के डिफेंस मिनिस्टर ख्वाजा आसिफ ने कहा है कि कांग्रेस और उसकी सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस जम्मू और कश्मीर में आर्टिकल 370 की वापसी चाहती है। पाकिस्तान भी यही चाहता है। सवाल उठता है कि क्या कांग्रेस और नेशनल कांफ्रेंस पाकिस्तान की प्रॉक्सी बन कर काम कर रही है। आखिर क्यों बार-बार कांग्रेस और उसके टूटे-फूटे इंडी अलायन्स के लोग उन्हीं मुद्दों को उछालते हैं, जो पाकिस्तान की तरफ से आते हैं। इन्हीं लोगों ने पुलवामा को लेकर सवाल उठाये थे। सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक के सुबूत मांगे थे और यही बात पाकिस्तान से भी आयी थी।
पाकिस्तान के नापाक एजेंडे को जम्मू-कश्मीर में नहीं चलने देंगे- राजनाथ सिंह
यह सारी बातें साफ इशारा कर रही हैं कि पाकिस्तान का एजेंडा चलाने की कोशिश की जा रही है। मगर मैं इस तरफ और उस तरफ दोनों तरफ यह बता देना चाहता हूं कि हम पाकिस्तान का नापाक एजेंडा अब जम्मू-कश्मीर में नहीं चल देंगे।
Updated 19:39 IST, September 22nd 2024