Search icon
Download the all-new Republic app:
LIVE-BLOG

पब्लिश्ड 06:18 IST, October 8th 2024

LIVE UPDATES/ J&K Election Results 2024: जम्मू-कश्मीर में NC-कांग्रेस गठबंधन की जीत, BJP का बढ़ा वोट शेयर

Jammu Kashmir Elections 2024 Result: जम्मू-कश्मीर में 90 विधानसभा सीटों पर गिनती पूरी हो गई है।10 साल हुए चुनाव में NC और कांग्रेस ने बहुमत हासिल की। जहां नेशनल कॉन्फ्रेंस को 42 सीटें मिलीं तो वहीं कांग्रेस ने 6 सीटों पर जीत दर्ज की।

Reported by: Ruchi Mehra
Results of Jammu and Kashmir elections | Image: Republic
  • Listen to this article
21:42 IST, October 8th 2024

'जम्मू-कश्मीर में हुए शांतिपूर्वक चुनाव भारत के लोकतंत्र की जीत'

जम्मू-कश्मीर में दशकों के इंतजार के बाद आखिरकार शांतिपूर्वक चुनाव हुए, वोटों की गिनती हुई, नतीजे आए। ये भारत के संविधान की जीत है, भारत के लोकतंत्र की जीत है..."

21:41 IST, October 8th 2024

जम्मू-कश्मीर में कैसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी बीजेपी?

पीएम मोदी ने जम्मू-कश्मीर में आए चुनाव नतीजों पर कहा कि जम्मू कश्मीर के लोगों ने गठबंधन को ज्यादा सीटें दी। मैं उन्हें बधाई देता हूं। वोट प्रतिशत के हिसाब से जितनी भी पार्टियां चुनाव लड़ रही थी, उनमें वोट शेयर के हिसाब से बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी।

20:24 IST, October 8th 2024

जम्मू कश्मीर में हमारा वोट शेयर बढ़ा - जेपी नड्डा

जम्मू-कश्मीर में भी हमने अपना वोट शेयर बढ़ाया, यह सब प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में जो जनता ने विश्वास व्यक्त किया, यह उसका परिणाम है। 


 

19:27 IST, October 8th 2024

जम्मू-कश्मीर में NC को 42, कांग्रेस को 6 और बीजेपी को 29 सीटें

नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज की। नेशनल कॉन्फ्रेंस को 42 सीटें, कांग्रेस को 6 सीटें मिलीं।
बीजेपी- 29 सीटें
पीडीपी- 3 सीटें
जम्मू-कश्मीर पीपल कॉन्फ्रेंस, सीपीआई(एम) और आम आदमी पार्टी ने एक-एक सीट जीती।
निर्दलीय- 7 सीटें

19:24 IST, October 8th 2024

मां वैष्णो के आशीर्वाद से जीत हासिल हुई- नगरोटा सीट से बीजेपी उम्मीदवार

नगरोटा विधानसभा सीट से भाजपा के विजयी उम्मीदवार देवेंद्र सिंह राणा ने कहा, " मैं मां वैष्णो को नमन करता हूं जिनके आशीर्वाद से आज यह जीत हासिल हुई है...मैं केंद्रीय नेतृत्व प्रधानमंत्री मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा का धन्यवाद करता हूं कि उन्होंने मुझे आशीर्वाद दिया...मैं कार्यकर्ताओं का भी धन्यवाद करता हूं..."


 

19:23 IST, October 8th 2024

'हमारी जिम्मेदारी है कि हम जनता की उम्मीदों पर काम करें'

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के परिणाम पर जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने कहा, “ये हमारी जिम्मेदारी बनती है कि हम जनता की उम्मीदों पर काम कर सके...हम लोगों के लिए काम करें और उन्हें दलदल से निकाले। हम जनता के साथ एक अच्छा रिश्ता बनाए ताकि जम्मू-कश्मीर की परेशानियां हम हल कर सके।”

17:49 IST, October 8th 2024

उमर अब्दुल्ला ने बडगाम और गंदेरबल दोनों सीटों से जीत हासिल की

JKNC के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने बडगाम और गंदेरबल दोनों सीटों से 18,485 और 10,574 मतों के अंतर से जीत हासिल की।

17:47 IST, October 8th 2024

उमर अब्दुल्ला बोले- जम्मू-कश्मीर के लोगों ने अपना फैसला सुनाया

जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने कहा, "जम्मू-कश्मीर के लोगों ने अपना फैसला सुनाया है...अभी कुछ सीटों के नतीजे आने बाकी हैं लेकिन इस चीज से कोई इंकार नहीं कर सकता कि यहां के लोगों ने अगर किसी पार्टी को पसंद किया है तो वो नेशनल कॉन्फ्रेंस है...मैं सभी का शुक्रिया करना चाहता हूं...मैं अगले 5 साल मेहनत करके गंदेरबल की सेवा करूंगा.."

17:45 IST, October 8th 2024

अरविंद केजरीवाल ने मेहराज मलिक से की बात

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने डोडा से नवनिर्वाचित AAP विधायक मेहराज मलिक से वीडियो कॉल के माध्यम बात की और उन्हें बधाई दी।

16:37 IST, October 8th 2024

'सिर्फ नेशनल कॉन्फ्रेंस ही भरोसेमंद पार्टी, लोगों ने फिर साबित किया'

लाल चौक विधानसभा सीट से नेशनल कॉन्फ्रेंस के उम्मीदवार शेख अहसान अहमद ने कहा, "बेहद खुशी हो रही है। लोगों ने आज फिर एक बार साबित किया है कि अगर कोई पार्टी है जिसपर वो भरोसा कर सकते हैं, वो सिर्फ नेशनल कॉन्फ्रेंस है...भाजपा की नेशनल कॉन्फ्रेंस को कमजोर करने की कोशिश रही है लेकिन लोगों ने आज उन्हें जवाब दिया है..."

 

16:35 IST, October 8th 2024

अपनी क्षमता के अनुसार पूरी कोशिश की- पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष सज्जाद बोले

पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष और हंदवाड़ा सीट से विजयी उम्मीदवार सज्जाद गनी लोन ने कहा, "...यह बहुत ही गैरमामूली मरहल है... हालांकि हमें उतनी सीटें नहीं मिली। एक माहौल जो बना जिसमें नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस के गठबंधन को बहुमत मिला। लेकिन हमने अपनी क्षमता के अनुसार पूरी कोशिश की..."

15:44 IST, October 8th 2024

केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह बोले- भाजपा का ये अब तक का सबसे अच्छा प्रदर्शन

केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा, "भाजपा के कार्यकर्ताओं और हमारे मतदाताओं को बधाई। भाजपा का ये अब तक की सबसे अच्छा प्रदर्शन रहा है... ये चुनाव हमने मात्र और मात्र विकास के मुद्दे को लेकर लड़ा था... दूसरी ओर INDIA गठबंधन की ओर से उसमें ध्रुवीकरण की भी बात हुई... कांग्रेस के लिए एक ही निष्कर्ष निकलेगा कि जिस प्रकार से उनकी सफाई हरियाणा में हुई थी वैसी ही सफाई उनकी यहां भी हुई है... हमारी लड़ाई मुख्य तौर पर कांग्रेस पार्टी के साथ थी और जिस तरह का ट्रेंड पूरे देश में देखने को मिल रहा है(कांग्रेस के प्रति) उसी तरह का जम्मू-कश्मीर में भी देखने को मिला।"

15:39 IST, October 8th 2024

जम्मू-कश्मीर भी कांग्रेस मुक्त... बोले जी. किशन रेड्डी

केंद्रीय मंत्री और  जम्मू-कश्मीर भाजपा विधानसभा चुनाव प्रभारी जी. किशन रेड्डी ने कहा, "NC ने लोगों को धर्म के नाम पर बांटने का प्रयास किया है... उन्होंने बहुत कुछ कहा लेकिन इतना करने के बाद भी जम्मू और कश्मीर में हमें अच्छी सीटें मिली हैं... राहुल गांधी बार-बार कहते रहे कि पीएम मोदी पर जनता का विश्वास कम हो गया है लेकिन ऐसा नहीं है... हरियाणा को हमने कांग्रेस मुक्त कर दिया है और जम्मू-कश्मीर भी कांग्रेस मुक्त हो गया है।"

15:31 IST, October 8th 2024

हमारी कार्यशैली है को लोगों ने सहमति दी- केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह

केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा, "प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जब कच्चे मकान पक्के बने तो ये नहीं पूछा गया कि घर किस जाति या धर्म का है। राजनीति में जो एक हमारी 
कार्यशैली है उसे लोगों ने सहमति दी है। यही आप हरियाणा में भी देख रहे हैं और यही आप जम्मू-कश्मीर में भी देख रहे हैं..."


 

14:52 IST, October 8th 2024

JKNC को खत्म करने की कोशिशें हुई- उमर अब्दुल्ला

जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष और गांदरबल और बडगाम विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार उमर अब्दुल्ला ने कहा, "मैं बडगाम के मतदाताओं का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं, जिन्होंने मुझे अपने कीमती वोटों से नवाजा, मुझे यहां से कामयाब बनाकर भेजा। JKNC को पिछले 5 साल से खत्म करने की पूरी कोशिश की गई थी। यहां बहुत से ऐसे तंजीमें खड़ी गई जिनका मकसद था नेशनल कॉन्फ्रेंस को खत्म कर। जो हमें खत्म करने के लिए आए थे मैदान में उनका खुद ही कोई नामों-निशान नहीं रहा। हमारी जिम्मेदारियां बढ़ जाती हैं। हमारा फर्ज बनता है कि हम अपने आप को इन वोटों के लायक साबित करें।"


 

14:35 IST, October 8th 2024

जीत के लिए जनता का आभार- BJP उम्मीदवार पवन कुमार गुप्ता

उधमपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार पवन कुमार गुप्ता ने अपनी जीत पर कहा, "मैं उधमपुर पश्चिम की जनता का दिल की गहराइयों से आभार व्यक्त करता हूं और पार्टी हाईकमान का भी धन्यवाद, जिन्होंने मुझे टिकट दी। मैं गदगद हूं उधमपुर की जनता और अपने कार्यकर्ताओं के प्रति जिन्होंने इतनी मेहनत की है। मुझे सभी लोगों से आशीर्वाद मिला। मैं इस जीत का श्रेय उधमपुर पश्चिम की जनता और भाजपा को देता हूं।"


 

14:34 IST, October 8th 2024

लोगों ने स्थिर सरकार के लिए वोट दिया- महबूबा मुफ्ती

PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कहा, "मैं नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस को उनकी शानदार जीत के लिए बधाई देती हूं। मैं जम्मू-कश्मीर के लोगों को भी स्थिर सरकार के लिए वोट देने के लिए बधाई देती हूं। 2019 से जम्मू-कश्मीर में जो हालात बने हैं, उसके बाद वहां एक स्थिर सरकार की जरूरत है। मुझे खुशी है कि लोगों ने स्थिर सरकार के लिए वोट दिया है, इसमें किसी गड़बड़ी की गुंजाइश नहीं है।"


13:18 IST, October 8th 2024

नेशनल कॉन्फ्रेंस के कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न

जम्मू-कश्मीर चुनाव 2024 में कांग्रेस के साथ पार्टी के गठबंधन को बढ़त मिलने पर श्रीनगर में JKNC कार्यकर्ता जश्न मना रहे हैं। चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार JKNC ने 2 सीटें जीती हैं और अब तक 41 पर आगे है, जबकि कांग्रेस 7 सीटों पर आगे चल रही है।

12:46 IST, October 8th 2024

आखिरी राउंड तक करना होगा इंतजार- BJP नेता कविंदर गुप्ता

जम्मू-कश्मीर के पूर्व उपमुख्यमंत्री और BJP नेता कविंदर गुप्ता ने रुझानों पर कहा, "भाजपा पीछे नहीं है, हमने कहा था कि हम 35 सीटों तक पहुंचेंगे, मुझे लगता है कि हम उसके करीब पहुंच रहे हैं और आखिरी राउंड तक हम वहां तक ​​पहुंच जाएंगे। अंतिम नतीजे आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। कश्मीर के लोग जानते हैं कि हम आतंकवाद से पर्यटन की ओर और बुलेट से बैलेट की ओर बढ़े हैं, उसका नतीजा है कि 60% से ज्यादा मतदान हुआ लेकिन इस तरह का ध्रुवीकरण होता है। जिसका नतीजा आज दिख रहा है।"


 

12:44 IST, October 8th 2024

लोगों ने नेशनल कॉन्फ्रेंस पर जताया भरोसा- इरशाद रसूल कर

सोपोर सीट से नेशनल कॉन्फ्रेंस के उम्मीदवार इरशाद रसूल कर ने कहा, "लोग बदलाव चाहते हैं और लोगों ने नेशनल कॉन्फ्रेंस और हमारे घोषणापत्र पर विश्वास जताया है और लोगों को लगता है कि नेशनल कॉन्फ्रेंस उनकी समस्याओं को हल कर सकती है।"

 

12:25 IST, October 8th 2024

जम्मू-कश्मीर में BJP को मिली पहली जीत

चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार BJP के दर्शन कुमार ने बसोहली विधानसभा सीट जीत ली है। उन्होंने कांग्रेस के लाल सिंह को 16,034 मतों के अंतर से हराया है।


 

12:06 IST, October 8th 2024

उम्मीद है कि जीत हमारी होगी- फारूक अहमद शाह

नेशनल कॉन्फ्रेंस उम्मीदवार फारूक अहमद शाह ने कहा, "अब तक हमें जो उम्मीद थी उस पर हम खरे उतरे हैं। लोगों ने हमारा साथ दिया है। अभी मतगणना के चार चरण ही हुए हैं और कई राउंड बाकी हैं। उम्मीद है कि जीत हमारी होगी।"


 

12:06 IST, October 8th 2024

जम्मू-कश्मीर कांग्रेस अध्यक्ष तारिक हमीद कर्रा का बयान

जम्मू-कश्मीर कांग्रेस अध्यक्ष तारिक हमीद कर्रा ने कहा, "मैं बहुत खुश हूं, मैं कहता रहा हूं कि हम 50 से ज्यादा सीटें जीतेंगे। मैं अभी भी उम्मीद कर रहा हूं कि अंतिम परिणाम भी इसी के अनुरूप होंगे... हम एक स्थिर और समावेशी सरकार चाहते हैं, जिसके जरिए हम एक नया संघर्ष शुरू कर सकें जो और भी मजबूत तरीके से आगे बढ़ेगा। कोई भी व्यक्ति या कोई भी राजनीतिक दल जो भाजपा को सत्ता के गलियारे से दूर रखने के पक्ष में है, उसका हार्दिक स्वागत है।"


 

11:31 IST, October 8th 2024

महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती पिछड़ी

चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार श्रीगुफवारा-बिजबेहरा निर्वाचन क्षेत्र से PDP उम्मीदवार इल्तिजा मुफ्ती 6/12 राउंड की मतगणना के बाद 4334 वोटों से पीछे चल रही हैं। यहां से JKNC के बशीर अहमद शाह वीरी आगे चल रहे हैं।


 

11:10 IST, October 8th 2024

सरकार BJP की ही बनेगी- सलीम भट

बनिहाल विधानसभा क्षेत्र से BJP उम्मीदवार सलीम भट ने कहा, "चुनाव में बहुत अच्छी व्यवस्थाएं थीं, जिसे लोगों ने चाहा होगा वो जीतेगा और जीतने के बाद लोगों के लिए काम करेगा। व्यवस्थाएं बहुत अच्छी थीं, मैं इसके लिए पूरी टीम को बधाई दूंगा... सरकार भाजपा की ही बनेगी।"

11:09 IST, October 8th 2024

जनता का निर्णय स्वीकार करेंगे- BJP सह-प्रभारी आशीष सूद

जम्मू-कश्मीर भाजपा सह-प्रभारी आशीष सूद ने कहा, "मेरा कहना है कि जो भी जनता का निर्णय होगा उसे हम स्वीकार करेंगे लेकिन अभी इस विषय में कुछ भी कहना जल्दबाजी है, 10 राउंड में से अगर 3 राउंड की गिनती हुई है तो अभी बहुत कुछ होना बाकी है। भाजपा को व्यापक जनसमर्थन मिला है। हम भारी बहुमत के साथ जीतेंगे।"


 

11:06 IST, October 8th 2024

जम्मू-कश्मीर में भी रिकवर करेंगे- BJP नेता अल्ताफ ठाकुर

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव मतगणना के नवीनतम रुझानों पर भाजपा नेता अल्ताफ ठाकुर ने कहा, "हमें चौथे राउंड का इंतजार करना चाहिए... जिस तरह हमने हरियाणा में रिकवर कर लिया है उसी तरह हम जम्मू-कश्मीर में भी रिकवर करेंगे। हमारा अंदाजा है कि भाजपा(जम्मू-कश्मीर में) सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरेगी बस हमें थोड़ा और इंतजार करना है। मैंने पहले भी कहा था कि यह एग्जिट पोल है न की 'इक्जैक्ट पोल'। दोनों राज्यों में हम अपनी सरकार बनाएंगे।"

09:56 IST, October 8th 2024

उमर अब्दुल्ला दोनों सीटे से आगे

चुनाव आयोग के आधिकारिक रुझानों में जेकेएनसी के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला बडगाम और गंदेरबल दोनों सीटों से आगे चल रहे हैं।

09:55 IST, October 8th 2024

जीत हमारी होगी- PDP उम्मीदवार मीर मोहम्मद फयाज

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में PDP उम्मीदवार मीर मोहम्मद फयाज ने कहा, "मुझे पूरा विश्वास है कि हम जीतेंगे। मैं सभी को चुनाव में बड़े उत्साह के साथ भाग लेने के लिए धन्यवाद देता हूं। मुझे पूरा विश्वास है कि जीत हमारी होगी।"


 

09:50 IST, October 8th 2024

जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस-NC गठबंधन आगे

88 सीटों पर रुझान आ गए हैं। जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस-NC गठबंधन आगे चल रहा है। NC 40 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है और जम्मू-कश्मीर में सबसे बड़ी पार्टी बन रही है। वहीं, कांग्रेस 7 सीटों पर आगे है। BJP ने 23 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। निदर्लीय उम्मीदवार 15 सीटों और PDP तीन सीटों पर आगे है। 

09:01 IST, October 8th 2024

Jammu Kashmir Elections 2024 Results Live: रुझानों में BJP सबसे बड़ी पार्टी

Jammu Kashmir Elections 2024 Results Live: जम्मू-कश्मीर की 90 में से 84 सीटों पर शुरुआती रुझान सामने आए। BJP जम्मू-कश्मीर में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभर रही है। 29 सीटों पर BJP आगे है। वहीं नेशनल कॉन्फ्रेंस 25 सीटों, कांग्रेस 15 सीटों पर फिलहाल आगे है। 10 सीटों पर अन्य और 5 सीटों पर PDP आगे है। 

09:00 IST, October 8th 2024

जम्मू उत्तर से BJP उम्मीदवार शाम लाल शर्मा आगे

चुनाव आयोग के आधिकारिक रुझानों के अनुसार जम्मू उत्तर निर्वाचन क्षेत्र से BJP उम्मीदवार शाम लाल शर्मा आगे चल रहे हैं।
 

08:59 IST, October 8th 2024

जनादेश के साथ छेड़छाड़ नहीं होनी चाहिए- उमर अब्दुल्ला

जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष और गांदरबल और बडगाम विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार उमर अब्दुल्ला ने कहा, "आज दोपहर तक स्पष्ट हो जाएगा। पारदर्शिता होनी चाहिए। जनादेश के साथ छेड़छाड़ नहीं होनी चाहिए। अगर जनादेश BJP के खिलाफ आता है तो उसे कोई जुगाड़ या ऐसी कोई हरकत नहीं करनी चाहिए। हमने गठबंधन इसलिए किया कि चुनाव में कामयाबी मिले और हमें कामयाबी की उम्मीद है।"


 

08:39 IST, October 8th 2024

Jammu Kashmir Elections 2024 Result Live: रुझानों में BJP 22 सीटों पर आगे

Jammu Kashmir Elections 2024 Result Live:जम्मू-कश्मीर में 52 सीटों पर शुरुआती रुझान सामने आए। 22 सीटों पर BJP, 13 पर NC, 10 पर कांग्रेस, 3 पर PDP और 4 पर अन्य आगे है। 

08:32 IST, October 8th 2024

Jammu Kashmir Election Results 2024: कौन कहां से आगे?

Jammu Kashmir Election Results 2024: शुरुआती रुझानों में बनिहाल में कांग्रेस के विकार रसूल, भद्रवाह में BJP के दलीप परिहार, नौशेरा में NC के सुरिंदर चौधरी और डोडा में AAP के मेहराज मलिक आगे चल रहे हैं। BJP के रविंदर रैना 9 वोटों से पीछे चल रहे हैं।
 

08:27 IST, October 8th 2024

20 सीटों पर आगे हुई BJP

जम्मू-कश्मीर चुनाव में BJP ने बढ़त हासिल कर ली है। 48 सीटों पर शुरुआती रुझान सामने आए। 20 सीटों पर BJP, 16 सीटों पर नेशनल कॉन्फ्रेंस, 8 पर कांग्रेस, 3 पर PDP और 3 पर अन्य आगे है।  

08:24 IST, October 8th 2024

15 सीटों पर NC और 12 सीटों पर BJP आगे

जम्मू-कश्मीर चुनाव के शुरुआती रुझान आना शुरू हो गए। 38 सीटों पर रुझान आए है। NC 15 सीटों, BJP 12 सीटों, कांग्रेस 5 सीटों और PDP 3 सीटों पर आगे चल रही है। अन्य 3 सीटों पर आगे है। 

08:04 IST, October 8th 2024

जम्मू-कश्मीर चुनाव के लिए मतगणना शुरू

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना शुरू हो गई है। थोड़ी देर में रुझान आना शुरू हो जाएंगे। शाम तक जम्मू-कश्मीर चुनाव के नतीजे घोषित हो जाएंगे।
 

07:48 IST, October 8th 2024

एग्जिट पोल नहीं एक्जैक्ट पोल पर विश्वास- BJP उम्मीदवार अरविंद गुप्ता

जम्मू पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से BJP उम्मीदवार अरविंद गुप्ता ने कहा, "हम मतगणना से पहले माता रानी के दर्शन करने आए हैं। लोगों में अच्छा उत्साह है, नतीजे अच्छे आएंगे। मैं एग्जिट पोल पर नहीं बल्कि एक्जैक्ट पोल पर विश्वास करता हूं। जम्मू-कश्मीर में भाजपा की सरकार बनेगी और मुख्यमंत्री भाजपा की विचारधारा से ही होगा। भाजपा जम्मू-कश्मीर में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरेगी।"

07:46 IST, October 8th 2024

मतगणना के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम- जिला निर्वाचन अधिकारी

राजौरी जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक शर्मा ने कहा, "मतगणना शुरू होने जा रही है। वोटों की गिनती से जुड़ी सभी तैयारियों की समीक्षा कर ली गई है। सभी ECI साइट पर जाकर नतीजे देख सकते हैं। मतगणना प्रक्रिया में कोई व्यवधान न आए, इसके लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हैं।"

07:37 IST, October 8th 2024

लोकतंत्र की जीत होगी- कांग्रेस उम्मीदवार इफ्तिखार अहमद

राजौरी से कांग्रेस उम्मीदवार इफ्तिखार अहमद ने कहा, "लोकतंत्र के इस उत्सव में लोगों ने बड़ी संख्या में मतदान किया। 10 साल बाद चुनाव हुए, लोगों में बहुत उत्साह है और यह नतीजों का दिन है। सभी उम्मीदवारों को मेरी शुभकामनाएं। मुझे उम्मीद है कि लोगों के जनादेश का सम्मान किया जाएगा और लोकतंत्र की जीत होगी।"


 

07:33 IST, October 8th 2024

BJP की ही बनेगी सरकार- मोहन लाल भगत

अखनूर विधानसभा क्षेत्र से BJP उम्मीदवार मोहन लाल भगत ने कहा, "BJP बहुमत से आएगी और BJP की सरकार बनेगी। जम्मू-कश्मीर में इस बार भाजपा की सरकार और भाजपा का ही मुख्यमंत्री होगा।"


 

06:55 IST, October 8th 2024

BJP सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरेगी- कविंदर गुप्ता

मतगणना से पहले पूर्व डिप्टी CM और BJP नेता कविंदर गुप्ता ने कहा, "बीजेपी ने जम्मू-कश्मीर के लोगों को विकास के रास्ते पर आगे बढ़ाया है, पत्थरबाजी से दूर किया है। अलगाववाद, आतंकवाद, भ्रष्टाचार और वंशवाद से मुक्ति दिलाई है। इसलिए, जिस तरह से हम बुलेट से बैलेट की ओर, आतंकवाद से पर्यटन की ओर बढ़े हैं... लोगों ने बीजेपी को वोट दिया है और यह सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरेगी और हम सरकार बनाएंगे।" वहीं, एग्जिट पोल के बारे में उन्होंने कहा, "एग्जिट पोल के नंबर और हमारे नंबर में अंतर है। हम लोगों के बीच रहे हैं। हम लोगों की राय जानते हैं। परिणाम बीजेपी के पक्ष में होंगे।"

06:52 IST, October 8th 2024

हम 30-35 सीटें जीतेंगे- रविंदर रैना

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव की काउंटिंग शुरू होने से पहले BJP उम्मीदवार रविंदर रैना ने कहा, "हमें विश्वास है कि BJP और उसके समर्थक दल पूर्ण बहुमत के साथ चुनाव जीतेंगे। हम 30-35 सीटें जीतेंगे।"

06:49 IST, October 8th 2024

एग्जिट पोल के मुताबिक जम्मू-कश्मीर में सबसे बड़ी पार्टी कौन?

5 अक्टूबर, शनिवार को जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल सामने आए थे। एग्जिट पोल के मुताबिक इस बार कांग्रेस-NC गठबंधन को बढ़त हासिल होती दिखाई गई है। हालांकि BJP भी कड़ी टक्कर दे रही है। गुलिस्तान न्यूज एग्जिट पोल ने भविष्यवाणी की है कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) और नेशनल कॉन्फ्रेंस जम्मू-कश्मीर में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरेगी।

BJP- 28-30
कांग्रेस - 03-06
NC - 28-30
PDP - 05-07
अन्य - 08-16

06:40 IST, October 8th 2024

मतगणना से पहले रविंदर रैना ने किया हवन

जम्मू-कश्मीर BJP अध्यक्ष और नौशेरा विधानसभा से उम्मीदवार रविंदर रैना ने विधानसभा चुनाव की मतगणना से पहले हवन किया। मतगणना सुबह 8 बजे शुरू होगी।


 

06:37 IST, October 8th 2024

रिपब्लिक पर देखें सबसे तेज और सटीक परिणाम

रिपब्लिक भारत पर आप सबसे सटीक और सबसे पहले चुनाव परिणाम देख सकेंगे। इतना ही नहीं, आपको चुनाव परिणाम से जुड़ी कई अन्य महत्वपूर्ण अपडेट्स भी मिलती रहेंगे। इसके अलावा हर विधानसभा सीट पर हार जीत की खबर भी आपको हम सबसे पहले देंगे। 

कब और कहां देखें चुनाव का रिजल्ट?

06:23 IST, October 8th 2024

मतगणना केंद्र पर बढ़ाई गई सुरक्षा

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए काउंटिंग शुरू होने से पहले जम्मू में मतगणना केंद्र पर सुरक्षा बढ़ा दी गई। मतगणना सुबह 8 बजे शुरू होगी।


 

06:17 IST, October 8th 2024

काउंटिंग के लिए सभी तैयारियां पूरी

जम्मू-कश्मीर में काउंटिंग के लिए सभी तैयारियां पूरी हो गई हैं। सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी कुछ समय बाद ही रूझान आने लगेंगे। दोपहर तक तस्वीर साफ होने लगी। वहीं शाम होते-होते सभी सीटों का रिजल्ट आ जाएगा। 

06:16 IST, October 8th 2024

चुनाव नतीजों पर सबकी निगाहें

जम्मू-कश्मीर चुनाव के नतीजों पर सबकी निगाहें टिकी हैं। साल 2019 में अनुच्छेद 370 को निरस्त किए जाने के बाद यहां पहली बार चुनाव कराए गए। इस बार के विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस-नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) ने गठबंधन में चुनाव लड़ा। इसके अलावा महबूबा मुफ्ती की पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अकेले मैदान में उतरीं। 

06:16 IST, October 8th 2024

सुबह 8 बजे से शुरू होगी वोटों की गिनती

जम्मू-कश्मीर चुनाव नतीजों के लिए आज सुबह 8 बजे से काउंटिंग शुरू हो जाएगी। 90 विधानसभा सीटों वाले जम्मू-कश्मीर में तीन चरणों में मतदान हुए थे। पहले चरण 18 सितंबर, दूसरे चरण 25 सितंबर और तीसरा और अंतिम चरण के लिए एक अक्टूबर को वोट पड़े। अब आज चुनाव नतीजे घोषित किए जाएंगे। 
 

अपडेटेड 22:56 IST, October 8th 2024

Recommended

Search icon
Home
Live TV
बजट
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: