Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 15:24 IST, September 4th 2024

जम्मू-कश्मीर चुनाव: उमर अब्दुल्ला ने गांदरबल से नामांकन पत्र दाखिल किया

नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने बुधवार को गांदरबल विधानसभा सीट से नामांकन पत्र दाखिल किया। वह अपने समर्थकों के साथ सचिवालय पहुंचे थे।

Omar Abdullah | Image: PTI

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव को लेकर नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने बुधवार को गांदरबल विधानसभा सीट से नामांकन पत्र दाखिल किया। इस दौरान बड़ी संख्या में उनके  समर्थक सचिवालय पहुंचे। 

अब्दुल्ला ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और अपने बेटों के साथ यहां मिनी सचिवालय में निर्वाचन अधिकारी के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल किया। वह अपने समर्थकों के साथ सचिवालय पहुंचे थे। अब्दुल्ला ने 2009 से 2014 तक इस सीट का प्रतिनिधित्व किया था। उन्होंने 2014 का विधानसभा चुनाव मध्य कश्मीर के बडगाम जिले की बीरवाह विधानसभा सीट से लड़ा था और जीत हासिल की थी। 

अब्दुल्ला ने श्रीनगर की सोनवार सीट से भी चुनाव लड़ा था, लेकिन वहां उन्हें पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के तत्कालीन नेता मोहम्मद अशरफ मीर ने हरा दिया था।गांदरबल नेकां और अब्दुल्ला परिवार का गढ़ रहा है। नेकां के संस्थापक शेख मोहम्मद अब्दुल्ला और वर्तमान अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला कई बार इस निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं।

उमर अब्दुल्ला ने उत्तर कश्मीर की बारामुला सीट से लोकसभा चुनाव लड़ा था, लेकिन शेख अब्दुल रशीद उर्फ ​​इंजीनियर रशीद से हार गए थे। रशीद आतंकवाद को वित्त पोषण के आरोप में तिहाड़ जेल में बंद हैं। जम्मू-कश्मीर की 90 सदस्यीय विधानसभा के लिए मतदान 18, 25 सितंबर और एक अक्टूबर को होगा।

 

यह भी पढ़ें: J&K Election: पहले चरण के मतदान से ठीक इतने दिन पहले BJP जारी करेगी घोषणापत्र,आलाकमान से मिली मंजूरी

 

अपडेटेड 15:24 IST, September 4th 2024

Recommended

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: