पब्लिश्ड 18:18 IST, September 15th 2024

कांग्रेस दो दिन के भीतर जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए अपना घोषणापत्र जारी करेगी: सोलंकी

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भरत सिंह सोलंकी ने रविवार को कहा कि उनकी पार्टी दो दिनों के भीतर जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए अपना घोषणापत्र जारी करेगी।

कांग्रेस दो दिन के भीतर जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए अपना घोषणापत्र जारी करेगी: सोलंकी
undefined | Image: undefined

Jammu Kashmir Election: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भरत सिंह सोलंकी ने रविवार को कहा कि उनकी पार्टी दो दिनों के भीतर जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए अपना घोषणापत्र जारी करेगी। उन्होंने इसी के साथ विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) द्वारा किए गए चुनावी वादों को ‘खोखला’ करार दिया। जम्मू-कश्मीर विधानसभा के लिए तीन चरणों 18 सितंबर, 25 सितंबर और एक अक्टूबर को मतदान होगा। मतों की गिनती आठ अक्टूबर को होगी।

सोलंकी ने भरोसा जताया कि कांग्रेस-नेशनल कांफ्रेंस गठबंधन जम्मू-कश्मीर में सत्ता में आएगा। उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि वह आतंकवाद का सफाया करने, कश्मीरी पंडितों की वापसी और पुनर्वास सुनिश्चित करने तथा स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार का सृजन करने में विफल रही है। कांग्रेस के जम्मू-कश्मीर मामलों के प्रभारी सोलंकी ने कहा कि क्षेत्र में शांति, समृद्धि और विकास सुनिश्चित करने के लिए सरकार गठन के बाद गठबंधन के सहयोगी एक साझा न्यूनतम कार्यक्रम बनाएंगे।

उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘(कांग्रेस का) घोषणापत्र तैयार है और पहले चरण के चुनाव से दो दिन पहले यह जारी कर दिया जाएगा। हमारा घोषणापत्र ‘जुमलों’ पर आधारित नहीं होगा और हम इसका क्रियान्वयन सुनिश्चित करेंगे।’’ सोलंकी ने कहा कि रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव पर पूरे देश और दुनिया की नजर है। उन्होंने कहा, ‘‘हमारा नेकां के साथ गठबंधन है लेकिन हम अपनी पार्टी की विचारधारा के अनुसार काम करते हैं... जब हम सरकार बनाएंगे, जो कि होना ही है, तो हम साझा न्यूनतम कार्यक्रम तैयार करेंगे और अपने घोषणापत्र में शामिल सभी वादों का क्रियान्वयन सुनिश्चित करेंगे।’’

फारूक अब्दुल्ला के नेतृत्व वाली नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस ने चुनाव पूर्व गठबंधन किया है। केंद्र शासित प्रदेश में नेकां 51 सीट पर और कांग्रेस 32 सीट पर चुनाव लड़ रही है। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) और जम्मू-कश्मीर नेशनल पैंथर्स पार्टी (जेकेएनपीपी) को एक-एक सीट आवंटित की गई है जबकि दोनों दल पांच सीट पर ‘दोस्ताना मुकाबला’ कर रहे हैं। सोलंकी ने नेकां को अधिक सीट देने के सवाल पर कहा कि पार्टी के लिए लोगों का कल्याण किसी भी अन्य चीज से अधिक महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा, ‘‘हम राज्य का दर्जा बहाल करने, सामान्य स्थिति लाने, सांप्रदायिक सद्भाव बनाए रखने और दोनों क्षेत्रों के बीच संबंधों को मजबूत करने को लेकर अधिक चिंतित हैं।’’

डोडा में शनिवार को भाजपा के लिए चुनाव प्रचार करने आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना करते हुए सोलंकी ने दावा किया कि प्रधानमंत्री का भाषण केवल बयानबाजी थी, जिसमें उन्होंने अधिकतर समय मुख्य विपक्षी दल को निशाना बनाया। कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘उनके (प्रधानमंत्री के) आने से एक दिन पहले, हमारे दो सैनिकों ने किश्तवाड़ जिले में आतंकवादियों से लड़ते हुए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया जबकि पुंछ जिले के मेंढर सेक्टर में गोलीबारी चल रही थी।’’ उन्होंने कहा, ‘‘यह जम्मू क्षेत्र में हो रहा है जहां भाजपा के शासन में आतंकवादी हमलों का खतरा बढ़ गया है।’’

तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के नेतृत्व वाली संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार द्वारा कश्मीरी पंडितों के लिए घोषित विशेष पैकेज के कार्यान्वयन के बारे में लोगों को आश्वस्त करते हुए सोलंकी ने कहा, ‘‘भाजपा ने केवल उनकी पीड़ा का लाभ उठाया और उनके लिए कुछ नहीं किया।’’

 

अपडेटेड 18:18 IST, September 15th 2024