पब्लिश्ड 17:45 IST, October 9th 2024
J&K में BJP का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन, हमारे विधायक मजबूती से उठाएंगे जनता की आवाज- रविंदर रैना
Jammu Kashmir News: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के नतीजों पर रविंदर रैना ने कहा कि जम्मू-कश्मीर विधानसभा के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की शानदार जीत हुई है।
- चुनाव
- 3 min read
Jammu Kashmir News: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के नतीजों पर रविंदर रैना (Ravinder Raina) ने कहा कि जम्मू-कश्मीर विधानसभा के चुनाव ( Jammu and Kashmir Assembly elections) में भारतीय जनता पार्टी ( BJP ) की शानदार जीत हुई है। 29 विधायकों के साथ भारतीय जनता पार्टी ने रिकॉर्ड तोड़ जीत हासिल की है। यह अब तक का भारतीय जनता पार्टी का जम्मू कश्मीर में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। जहां भारतीय जनता पार्टी ने 29 विधायक के साथ शानदार जीत हासिल की है, वहीं भारतीय जनता पार्टी का वोट प्रतिशत सभी राजनीतिक दलों से ज्यादा मत प्रतिशत है।
रविंद्रर रैना ने कहा कि वोट शेयर के लिहाज से भारतीय जनता पार्टी जम्मू कश्मीर में सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी बनकर उभरी है। मैं जम्मू कश्मीर की जनता विशेषकर जम्मू संभाग की जनता का हृदय से धन्यवाद करता हूं, जिन्होंने भारतीय जनता पार्टी को दिल खोलकर अपना सहयोग दिया है। बीजेपी को सपोर्ट किया है। जम्मू, सांबा, कठुआ, ऊधमपुर, रियासी, डोडा, किश्तवाड़ के अंदर भारतीय जनता पार्टी की शानदार जीत हुई है।
जम्मू-कश्मीर में बीजेपी का शानदार प्रदर्शन- रविंदर रैना
रामबन हो राजौरी या पुंछ में भी भारतीय जनता पार्टी ( BJP ) ने शानदार प्रदर्शन किया है। वहां भी भारतीय जनता पार्टी को बहुत अच्छा समर्थन जनता ने दिया है। मैं उम्मीद करता हूं कि भारतीय जनता पार्टी जिसने जनता की भलाई के लिए मोदी सरकार ने जो कार्य किए हैं, हमारे चुने हुए प्रतिनिधि जम्मू कश्मीर की जनता विशेष का जम्मू संभाग की जनता जिनके वह प्रतिनिधि हैं, यहां की बुलंद आवाज बनकर जम्मू कश्मीर विधानसभा में कार्य करेंगे और जनता के महत्वपूर्ण मुद्दों को विधानसभा में हल करवाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।
घाटी में उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए- रविंदर रैना
उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के अपनी शानदार जीत हुई है, परंतु कश्मीर घाटी में भारतीय जनता पार्टी समर्थित निर्दलीय उम्मीदवार थे, वह बहुत अच्छा प्रदर्शन कश्मीर में नहीं कर पाए, जिसके चलते जिस प्रकार का समीकरण बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी विचार कर रही थी उसमें थोड़ा कश्मीर घाटी में निर्दलीय और बीजेपी के मित्र दलों की परफॉर्मेंस नहीं रही।
केंद्र सरकार जम्मू-कश्मीर का पूरा सहयोग करेगी- रविंदर रैना
बीजेपी नेता ने कहा कि जम्मू कश्मीर में जो भी मुख्यमंत्री जम्मू कश्मीर के अंदर बनेगा, केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार जैसे हमेशा सरकारों का सहयोग किया है यहां भी पूर्ण सहयोग करेगी। मैं उम्मीद करता हूं कि जम्मू कश्मीर में बनने वाली नई सरकार और नए मुख्यमंत्री जम्मू कश्मीर में अमन, शांति, खुशहाली और भाईचारे को मजबूत करने के लिए काम करेंगे और जम्मू कश्मीर विकास को लेकर लोगों की समस्याओं को समाधान को लेकर काम करेंगे। जम्मू कश्मीर में अलगाव और आतंकवाद पर कड़ा प्रहार करेंगे।
अपडेटेड 17:45 IST, October 9th 2024