Download the all-new Republic app:

Published 00:03 IST, September 21st 2024

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 61.38 प्रतिशत मतदान

EC ने संशोधित आंकड़े जारी करते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के पहले चरण में मतदान प्रतिशत पहले के 61.11 प्रतिशत से बढ़कर 61.38 प्रतिशत हो गया।

Follow: Google News Icon
×

Share


Jammu Kashmir Elections | Image: PTI

निर्वाचन आयोग ने शुक्रवार को संशोधित आंकड़े जारी करते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के पहले चरण में मतदान प्रतिशत पहले के 61.11 प्रतिशत से बढ़कर 61.38 प्रतिशत हो गया और इस दौरान पुरुषों ने महिलाओं की तुलना में 4.79 प्रतिशत अधिक मतदान किया।

पहले चरण का मतदान 18 सितंबर को दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग, पुलवामा, कुलगाम और शोपियां तथा जम्मू क्षेत्र के चिनाब घाटी क्षेत्र के डोडा, किश्तवाड़ और रामबन जिलों में फैले 24 विधानसभा क्षेत्रों में हुआ था।

निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के अनुसार, 18 सीटों पर अधिक पुरुष मतदाताओं ने मतदान किया, जबकि शेष छह विधानसभा क्षेत्रों में महिला मतदाताओं की संख्या पुरुषों से अधिक थी।

पहले चरण में कुल 23,27,543 लाख मतदाता थे। इनमें से 11,76,441 पुरुष, 11,51,042 महिलाएं और 60 ट्रांसजेंडर मतदाता है।

अगस्त 2019 में अनुच्छेद 370 को निरस्त करने और तत्कालीन राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों - जम्मू-कश्मीर और लद्दाख - में विभाजित करने के बाद पहली बार जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं।

दूसरे चरण का मतदान 25 सितंबर को होगा जिसमें 26 विधानसभा सीटों पर मत डाले जाएंगे, जबकि तीसरे और अंतिम चरण का मतदान एक अक्टूबर को होगा जिसमें शेष 40 सीटों पर मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। मतगणना आठ अक्टूबर को होगी।

निर्वाचन आयुक्त ने एक प्रेस नोट में कहा कि जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 61.38 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि पुरुषों का मतदान प्रतिशत 63.75 रहा, महिलाओं का 58.96 प्रतिशत तथा ट्रांसजेंडर का मतदान प्रतिशत 40 रहा।

विज्ञप्ति में कहा गया, “मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की उपस्थिति दर्ज हो चुकी है तथा अंतिम मत डाक मतपत्रों की गिनती के बाद उपलब्ध होंगे। डाक मतपत्रों में सेवा मतदाता, अनुपस्थित मतदाता (85+, दिव्यांग, आवश्यक सेवाएं आदि) और चुनाव ड्यूटी पर मतदाताओं को दिए गए डाक मतपत्र शामिल हैं।”

 

Updated 00:03 IST, September 21st 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.