Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 16:56 IST, October 3rd 2024

'भरोसा दिल से, भाजपा फिर से'; चुनाव प्रचार थमने से ठीक पहले PM मोदी का हरियाणा की जनता के नाम संदेश

Haryana News: प्रधानमंत्री मोदी ने दावा कर दिया है कि राज्य में तीसरी बार बीजेपी की सरकार बन रही है। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर धड़ाधड़ कई पोस्ट किए हैं।

Reported by: Digital Desk
पीएम मोदी ने हरियाणा की जनता के नाम संदेश दिया। | Image: Facebook

Haryana Election: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरियाणा की जनता के नाम अपना संदेश दिया है। चुनाव प्रचार थमने से ठीक पहले पीएम मोदी ने दावा किया कि बीते कुछ दिनों में पूरे राज्य की यात्रा की है। लोगों का जो उत्साह देखा है, उसे देखकर ये पक्का विश्वास है कि हरियाणा के लोग भारतीय जनता पार्टी को फिर अपना आशीर्वाद देने वाले हैं। उन्होंने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि हरियाणा के देशभक्त लोग कांग्रेस की विभाजनकारी और नकारात्मक राजनीति को कभी स्वीकार नहीं करेंगे।

हरियाणा में सभी 90 विधानसभा सीटों के लिए 5 अक्टूबर को मतदान होने वाला है। बीजेपी को इस चुनाव में लगातार तीसरी बार जीत की उम्मीद है। इस चुनाव के लिए प्रचार का आज (3 अक्टूबर) आखिरी दिन है। ऐसे में प्रधानमंत्री मोदी ने दावा कर दिया है कि राज्य में तीसरी बार बीजेपी की सरकार बन रही है। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर धड़ाधड़ कई पोस्ट किए हैं।

PM मोदी बोले- भरोसा दिल से, भाजपा फिर से

प्रधानमंत्री ने कहा कि हरियाणा के गली-गली से एक ही आवाज आ रही है- 'भरोसा दिल से, भाजपा फिर से।' उन्होंने कहा कि आज पूरी दुनिया की नजरें भारत पर हैं। दुनिया, भारत की ओर बहुत आशा और उम्मीद से देख रही है। ऐसे में यह बहुत महत्वपूर्ण हो जाता है कि हरियाणा के लोग एक ऐसी सरकार चुनें, जो भारत को मजबूती देने की दिशा में प्रयास करे। कांग्रेस कभी देश को मजबूत नहीं बना सकती। इसलिए मैं हरियाणा के अपने मतदाताओं से ये आग्रह करता हूं कि वे फिर से बीजेपी को अपना आशीर्वाद जरूर दें।

यह भी पढ़ें: 'उल्टा टांग करके मिर्च का झोंका लगा देंगे...', सीएम योगी की दो टूक

कांग्रेस पर पीएम मोदी ने बोला हमला

उन्होंने कांग्रेस पर भी हमला बोला है और कहा कि हरियाणा की जनता-जनार्दन जानती है कि कांग्रेस का मतलब भ्रष्टाचार, जातिवाद, सांप्रदायिकता और भाई-भतीजावाद की गारंटी है। बापू-बेटे की राजनीति का मूल उद्देश्य सिर्फ स्वार्थ है। कांग्रेस यानि दलाल और दामाद का सिंडिकेट। पीएम मोदी ने उदाहरण देते हुए कहा कि लोग आज हिमाचल से कर्नाटक तक कांग्रेस सरकारों की विफलता भी देख रहे हैं। कांग्रेस की नीतियां, लोगों को तबाह करती हैं इसलिए हरियाणा के लोग कांग्रेस को बिल्कुल नहीं चाहते हैं।

पीएम मोदी ने कहा कि हरियाणा की जनता ये जानती हैं कि कांग्रेस कभी स्थिर सरकार नहीं दे सकती। लोग देख रहे हैं कि कैसे कांग्रेस के नेता आपस में लड़ रहे हैं। ये हाल तब है, जब ये विपक्ष में हैं। हरियाणा के लोगों को इस बात से भी चोट पहुंच रही है कि दिल्ली और हरियाणा में बैठे दो खास परिवारों के इशारे पर पूरा हरियाणा अपमानित हो रहा है। प्रधानमंत्री ने ये भी कहा कि कांग्रेस के नेताओं ने आरक्षण खत्म करने का बयान देकर अपने इरादे जता दिए हैं। हरियाणा का पिछड़ा और दलित समुदाय जातिगत हिंसा रोकने में विफल रहने पर पहले से ही कांग्रेस से नाराज चल रहा है। इसलिए लोगों ने कांग्रेस को फिर कड़ी सजा देने का मन बना लिया है।

यह भी पढ़ें: पहले बोला- बीजेपी की बनेगी सरकार; घंटेभर बाद अशोक तंवर ने थामा राहुल का 'हाथ'

अपडेटेड 16:56 IST, October 3rd 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: