Published 21:59 IST, September 13th 2024

ट्रक ने मेरे वाहन का पीछा कर उसे टक्कर मारने का प्रयास किया: हरियाणा के भाजपा सांसद

BJP MP राम चंदर जांगड़ा ने कहा कि वह उस समय बाल-बाल बच गए जब एक ट्रक ने कथित तौर पर उनके वाहन (एसयूवी) का सिरसा जिले से महम स्थित उनके घर तक पीछा किया।

Follow: Google News Icon
  • share
BJP | Image: Shutterstock / Representative
Advertisement

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राज्यसभा सदस्य राम चंदर जांगड़ा ने कहा कि वह उस समय बाल-बाल बच गए जब एक ट्रक ने कथित तौर पर उनके वाहन (एसयूवी) का सिरसा जिले से महम स्थित उनके घर तक पीछा किया और उनके वाहन को टक्कर मारने का प्रयास किया।

सांसद के साथ मौजूद एक सुरक्षाकर्मी ने बृहस्पतिवार शाम को घटित इस घटना के बाद पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

Advertisement

घटना की जानकारी देते हुए जांगड़ा ने शुक्रवार को ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा कि वह सिरसा जिले से रोहतक के महम लौट रहे थे तभी उनके साथ चल रहे सुरक्षाकर्मियों ने पाया कि महम के पुराना बस अड्डा इलाके के पास यातायात जाम की स्थिति है।

यह देखकर जांगड़ा का एक सुरक्षाकर्मी वाहन से उतरा और यह पता लगाने की कोशिश की कि यातायात क्यों बाधित है।

Advertisement

जांगड़ा ने कहा, ‘‘उसने पाया कि सड़क के बीच में एक ट्रक आगे नहीं बढ़ रहा था, जिससे यातायात में बाधा उत्पन्न हो रही थी। मेरे सुरक्षाकर्मी ने यातायात को सुचारु बनाने की कोशिश की और ट्रक चालक को सड़क के एक तरफ जाने के लिए कहा ताकि अन्य वाहनों की आवाजाही हो सके।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ट्रक चालक ने मेरे सुरक्षाकर्मी के साथ दुर्व्यवहार किया, लेकिन सुरक्षाकर्मी मामले को आगे नहीं बढ़ाना चाहता था और लौट आया। जब हमारा वाहन ट्रक के पास पहुंचा, तो ट्रक चालक ने कार (एसयूवी) का एक दरवाजा पकड़ लिया और उसे खोलने की कोशिश की, वह भी तब जब मेरा सुरक्षाकर्मी कार में बैठ ही रहा था।’’

Advertisement

जांगड़ा ने कहा, ‘‘जैसे ही मेरा वाहन चालक सड़क पर आगे बढ़ा, ट्रक चालक ने लापरवाही से वाहन चलाते हुए हमारा पीछा किया और हमारे वाहन को टक्कर मारने का प्रयास किया। हम बाल-बाल बच गए।’’

जांगड़ा ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि ट्रक चालक ने उनकी कार का पीछा उनके घर के ठीक पास तक किया और भाग गया। पुलिस ने कहा कि इस घटना को लेकर मामला दर्ज किया गया है और जांच जारी है।

Advertisement

21:59 IST, September 13th 2024