Published 14:07 IST, August 30th 2024
Haryana Election 2024: CM की बदलेगी सीट, BJP की पहली List फाइनल? किस नेता को कहां से मिलेगा टिकट
हरियाणा के मौजूदा सीएम नायब सिंह सैनी अभी करनाल सीट से विधायक हैं। मोहन लाल बड़ौली ने ऐलान किया कि सीएम सैनी इस बार लाडवा विधानसभा सीट से उम्मीदवार होंगे।
- चुनाव
- 3 min read
Haryana News: हरियाणा में एक अक्टूबर को विधानसभा चुनाव होने हैं। उसके लिए जिताऊ उम्मीदवारों की तलाश राजनीतिक पार्टियां कर रही हैं। खासकर भारतीय जनता पार्टी, जिसको हरियाणा में जीत की हैट्रिक लगाने की उम्मीद है, वो मजबूत उम्मीदवारों के लिए कई दिनों से मंथन कर रही है। ऐसी संभावनाएं हैं कि बीजेपी को विधानसभा चुनाव के उम्मीदवारों की लिस्ट फाइनल करने में अभी और दिन लगेंगे। हालांकि ये स्पष्ट जरूर कर दिया गया है कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की सीट इस बार बदल रही है।
हरियाणा के मौजूदा सीएम नायब सिंह सैनी अभी करनाल सीट से विधायक हैं, लेकिन वो अबकी बार लाडवा विधानसभा सीट से उम्मीदवार होंगे। बीजेपी की हरियाणा इकाई के अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने खुद इसका ऐलान किया है। साथ ही उन्होंने घोषणा कर दी है कि वो खुद विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। बड़ौली का कहना है कि हरियाणा में बीजेपी सभी 90 सीटों पर उम्मीदवार खड़ा करेगी और उम्मीदवारों की लिस्ट फाइनल होने में दो दिन का समय लगेगा।
बीजेपी इन नेताओं को दे सकती है टिकट?
फिलहाल पुष्टि नहीं है, लेकिन सूत्रों के हवाले से कुछ संभावित नाम जरूर बाहर निकलकर आ रहे हैं, जिन्हें बीजेपी टिकट दे सकती है। सूत्र कहते हैं कि विधानसभा चुनाव में बीजेपी कई खिलाडियों को दे सकती है। अरविंद शर्मा को भी टिकट दिया जा सकता है। अनिल विज एक बार फिर अंबाला कैंट से चुनाव लड़ सकते हैं। संभावित नामों की लिस्ट...
- अंबाला कैंट- अनिल विज
- जींद- कृष्ण मिड्ढा
- हिसार- कमल गुप्ता
- आदमपुर- भव्य बिश्नोई
- फतेहाबाद- दुराराम बिश्नोई
- महम- दीपक हुड्डा (कबड्डी)
- सोहना- तेजपाल तंवर
- लोहारू- जेपी दलाल
- पानीपत ग्रामीण- महीपाल ढांडा
कैसा रहा पिछला विधानसभा चुनाव?
पिछले विधानसभा चुनाव में बीजेपी को सबसे ज्यादा 40 सीट मिली थी। कांग्रेस 31 सीट जीतकर मुख्य विपक्षी पार्टी बनी थी। जननायक जनता पार्टी (JJP) 10 सीट जीतने में सफल रही थी। 7 सीटों पर निर्दलीय प्रत्याशी विधायक बने थे। इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) को एक और हरियाणा लोकहित पार्टी को एक सीट पर जीत मिली थी। बाद में बीजेपी ने JJP के साथ मिलकर गठबंधन की सरकार बनाई थी। मनोहर लाल फिर से राज्य के मुख्यमंत्री बने थे जबकि JJP के दुष्यंत चौटाला उपमुख्यमंत्री बने थे। हालांकि लोकसभा चुनाव में सीट साझेदारी को लेकर असहमति के बाद यह गठबंधन टूट गया। बाद में बीजेपी ने निर्दलीय विधायकों के समर्थन के दम पर अपनी सरकार बचा ली। कुछ दिनों के बाद बीजेपी ने मनोहर लाल खट्टर को मुख्यमंत्री पद से हटा दिया और नायब सिंह सैनी को राज्य की कमान सौंपी। फिलहाल हरियाणा में बीजेपी लगातार तीसरा बार सरकार बनाने की कोशिश में है।
Updated 14:07 IST, August 30th 2024