Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 17:16 IST, September 1st 2024

'उन्हें खुद नहीं पता है कि वो कौन से सीट जीतेंगे...' CM नायब सिंह सैनी का दुष्यंत चौटाला पर पलटवार

दुष्यंत चौटाला के 'कटी पंतग' वाले बयान पर पलटवार करते हुए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि दुष्यंत चौटाला को ये नहीं पता है कि वो कौन से सीट जीतेंगे।

Reported by: Deepak Gupta
Haryana CM Nayab Singh Saini | Image: Facebook

Haryana Assembly Elections: हरियाणा में विधानसभा चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आती जा रही है नेताओं के बयानों की धार और तेज होती जा रही है। हरियाणा के पूर्व उपमुख्यमंत्री और जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी पर तजं कसा तो सीएम ने भी पटलवार करने में देर नहीं लगाई।

दुष्यंत चौटाला के 'कटी पंतग' वाले बयान पर पलटवार करते हुए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि दुष्यंत चौटाला को ये नहीं पता है कि वो कौन से सीट जीतेंगे। उनकी पार्टी के विधायक छोड़कर जा रहे हैं। आज ही भाजपा में तीन विधायक शामिल हुए हैं। बीजेपी की नीतियों को लोगों का समर्थन मिल रहा है।

दुष्यंत चौटाला ने क्या कहा?

जननायक जनता पार्टी (JJP) नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी पर तंज कसा है। एक सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह 'कटी पतंग' हो गए हैं। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी करनाल, लाडवा या नारायणगढ़, पता नहीं कहां लैंड करेंगे। मुख्यमंत्री नायब सिंह को कोई सुरक्षित सीट नहीं मिल रही है। भाजपा को अपने मुख्यमंत्री और अन्य नेताओं पर भरोसा नहीं है। नायब सिंह जहां से भी लड़ें, चुनाव हारेंगे।

दुष्यंत चौटाला को झटका, पूर्व मंत्री समेत 3 विधायकों ने BJP ज्वाइन की

दुष्यंत चौटाला को चुनाव से पहले एक और बड़ा झटका लगा है। जननायक जनता पार्टी के विधायक रामकुमार गौतम, जोगीराम सिहाग और पूर्व मंत्री अनूप धानक ने एक साथ पार्टी छोड़ी है। रामकुमार गौतम नारनौंद से विधायक हैं, अनूप धानक पूर्व मंत्री हैं और दो बार उकलाना से विधायक रहे हैं। जोगीराम सिहाग बरवाला से विधायक हैं। तीनों ने रविवार को जींद में भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ली। जींद में रविवार को बीजेपी की जन आशीर्वाद रैली हुई, जिसमें मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने जेजेपी से आए तीनों नेताओं को बीजेपी में शामिल कराया। इन तीनों के अलावा कई और नेताओं ने रविवार को बीजेपी की सदस्यता ली।

इसे भी पढ़ें: IIT BHU गैंगरेप के 2 आरोपियों को जमानत मिलने पर अखिलेश यादव ने उठाए सवाल

अपडेटेड 17:16 IST, September 1st 2024

Recommended

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: