Download the all-new Republic app:

Published 18:34 IST, September 28th 2024

कांग्रेस में हर कोई हरियाणा में मुख्यमंत्री बनना चाह रहा; ‘बापू और बेटा’ भी दावेदार: मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को कहा कि कांग्रेस में गुटबाजी के चलते इसके लिए स्थिरता दूर की कौड़ी है और पार्टी में हर कोई हरियाणा में मुख्यमंत्री बनने के लिए ‘‘मारामारी’’ कर रहा है तथा ‘‘बापू’’ (भूपेंद्र सिंह हुड्डा) और ‘‘बेटा’’ (दीपेंद्र हुड्डा) भी दावेदार है।

Follow: Google News Icon
×

Share


PM Modi | Image: ANI

Haryana Assembly Election : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को कहा कि कांग्रेस में गुटबाजी के चलते इसके लिए स्थिरता दूर की कौड़ी है और पार्टी में हर कोई हरियाणा में मुख्यमंत्री बनने के लिए ‘‘मारामारी’’ कर रहा है तथा ‘‘बापू’’ (भूपेंद्र सिंह हुड्डा) और ‘‘बेटा’’ (दीपेंद्र हुड्डा) भी दावेदार है।

उन्होंने यहां एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए उन दिनों को याद किया, जब हरियाणा में पार्टी संगठन के लिए काम किया था और कहा, ‘‘यह मेरा सौभाग्य है कि हरियाणा ने मुझे बहुत कुछ दिया, बहुत कुछ सिखाया।’ मोदी ने कहा कि हरियाणा की माताओं-बहनों ने नारा दिया है ‘‘म्हारा हरियाणा-नॉन-स्टॉप हरियाणा’’ और हरियाणा का विकास बिना रुके जारी रहना चाहिए, इसलिए लोगों ने भाजपा को तीसरी बार मौका देने का मन बना लिया है।

उन्होंने कहा कि हर जगह से एक ही आवाज सुनाई दे रही है -- ‘‘भरोसा दिल से, भाजपा फिर से।’’

हरियाणा में 5 अक्टूबर को मतदान होना है। मोदी ने कहा कि मतदान का दिन नजदीक आने के साथ कांग्रेस नेताओं ने यह कहना शुरू कर दिया है कि हरियाणा में भी उन्हें मध्यप्रदेश जैसी स्थिति का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश और राजस्थान के चुनावों में कांग्रेस ने झूठ का सहारा लिया, लेकिन उनके झूठ का गुब्बारा फूट गया और हरियाणा में भी यही होने जा रहा है।

मोदी ने कहा कि कांग्रेस का यह हश्र इसलिए हो रहा है कि वह देश की धोखेबाज और बेईमान पार्टी है। उन्होंने कहा, ‘‘पड़ोस में हिमाचल प्रदेश में देखिए, उन्होंने क्या किया है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘चुनाव के दौरान उन्होंने क्या-क्या झूठ बोला, आप कल्पना भी नहीं कर सकते और सत्ता में आने के बाद वे अपने किए वादों से भाग रहे हैं।’’ मोदी ने कहा कि लोग अब कांग्रेस से कह रहे हैं ‘‘क्या हुआ तेरा वादा।’’ कांग्रेस लोगों से पूछ रही है ‘‘तुम कौन।’’

उन्होंने गांधी परिवार पर हमला बोलते हुए कहा, ‘‘दिल्ली के शाही परिवार ने हिमाचल की जनता को अपने झूठ में फंसाया। आज हिमाचल के कर्मचारियों को वेतन और डीए (महंगाई भत्ता) देने के लिए उनके पास बजट नहीं है।’’ उन्होंने कहा कि जहां भी कांग्रेस है वहां स्थिरता नहीं आ सकती। हरियाणा में कांग्रेस में गुटबाजी पर निशाना साधते हुए मोदी ने कहा, ‘‘जो पार्टी अपने नेताओं के बीच एकता नहीं ला सकती, वह राज्य में स्थिरता कैसे लाएगी।’’

उन्होंने कहा, ‘‘आप देख रहे हैं कि यहां (हरियाणा में) कांग्रेस में लोग मुख्यमंत्री बनने के लिए आपस में ही मारामारी कर रहे हैं।’’मोदी ने कहा, ‘‘बापू (भूपेंद्र हुड्डा) भी दावेदार है और बेटा (दीपेंद्र) भी दावेदार है। और दोनों मिलकर बाकियों को निपटाने में लगे हैं। और यह सब देखकर हरियाणा के जागरूक नागरिक कांग्रेस को निपटाने में लग पड़े हैं।’’

उन्होंने यह भी कहा कि कुछ लोग ऐसे हैं जिन्होंने तन-मन-धन से दिल्ली के शाही परिवार की सेवा की और अब वे ही पूछ रहे हैं कि उनसे क्या गलती हुई। मोदी ने कहा, ‘‘यहां कांग्रेस का हर गुट हर सीट पर एक दूसरे को पटखनी देने में लगा हुआ है। इस गुटबाजी के बीच कांग्रेस में दलितों और पिछड़ों के लिए दरवाजे बंद है। कांग्रेस जानती है कि दलित उसे वोट नहीं देता, इसलिए वह पूरे दलित समाज से नफरत करती है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘आप खुद देखिये कांग्रेस के राज में गोहाना में दलितों पर अत्याचार हुआ, मिर्चपुर कांड हुआ, दलित बेटियों के साथ अत्याचार और अन्याय हुआ, लेकिन कांग्रेस चुप रही।’’

ये भी पढ़ें- 'जनता ने वोट की चोट देकर कांग्रेस के झूठ के गुब्बारे की हवा निकाल दी', हरियाणा में PM मोदी की हुंकार | Republic Bharat

Updated 18:34 IST, September 28th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.