Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 20:59 IST, October 8th 2024

'कांग्रेस आज परजीवी पार्टी बन गई है...' हरियाणा में बीजेपी की जीत पर पीएम मोदी का तंज

पीएम मोदी ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोलते हुए उसे परजीवी पार्टी करार दिया।

Reported by: Digital Desk
Edited by: Deepak Gupta
PM MODI | Image: X- @BJP4India

Prime Minister Narendra Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी ( BJP ) की जीत के बाद बीजेपी मुख्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस आज परजीवी पार्टी बन गई है।

पीएम मोदी ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोलते हुए उसे परजीवी पार्टी करार दिया। उन्होंने कहा कि  कांग्रेस अपने सहयोगियों को निगल जाती है इसलिए देश के ज्यादातर राज्यों के लोगों ने कांग्रेस के लिए No Entry का बोर्ड लगा दिया है। पहले कांग्रेस सोचती थी कि वो चाहे काम करे या न करे, लोग तो उसको वोट देंगे ही। लेकिन अब कांग्रेस की पोल खुल चुकी है। उसका डिब्बा गोल हो चुका है।

सत्ता के बिना कांग्रेस की हालत जल बिन मछली जैसी- पीएम मोदी

कांग्रेस सत्ता को अपना जन्मसिद्ध अधिकार मानती है। सरकार में न रहने पर कांग्रेस की हालत जल बिन मछली जैसी हो जाती है। इसलिए वो सरकार में आने के बाद देश और समाज को दांव पर लगाने से नहीं हिचकती।

हरियाणा के लोगों ने फिर कमाल कर दिया- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि हम सबने सुना है कि 'जहां दूध दही का खाना, वैसा है अपना हरियाणा।' हरियाणा के लोगों ने फिर कमाल कर दिया है और कमल-कमल कर दिया है। आज नवरात्रि का छठा दिन है। मां कात्यायनी की आराधना का दिन है। मां कात्यायनी शेर पर विराजमान होकर हाथ में कमल को धारण किए हुए हम सभी को आशीर्वाद दे रही है। ऐसे पावन दिन हरियाणा में तीसरी बार लगातार कमल खिला है। गीता की धरती पर सत्य की जीत हुई है। गीता की धरती पर विकास की जीत हुई है। गीता की धरती पर सुशासन की जीत हुई है। हर जाति, हर वर्ग के लोगों ने हमें वोट दिया है।

इसे भी पढे़ं: जम्मू-कश्मीर में पार्टी के प्रदर्शन से खुश पीएम मोदी, कहा- कार्यकर्ताओं की तपस्या को मेरा नमन

Updated 21:06 IST, October 8th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.