Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 11:31 IST, October 5th 2024

विनेश को एयरपोर्ट पर क्यों लेने नहीं गए थे महावीर फोगाट; हरियाणा में वोटिंग के बीच ताऊ ने खोला राज

महावीर फोगाट ने कहा कि जब विनेश फोगाट ओलंपिक से वापस आईं तो मैं उन्हें एयरपोर्ट पर लेने जा रहा था, लेकिन उन्होंने ऐसी पोस्ट की कि मेरा दिल टूट गया।

Reported by: Digital Desk
महावीर फोगाट ने विनेश फोगाट को लेकर बड़ा बयान दिया। | Image: x

Mahavir Singh Phogat: हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग हो रही है। ओलंपियन विनेश फोगाट भी कांग्रेस के टिकट पर जुलाना सीट से चुनावी मैदान में खड़ी हैं। मतदान के बीच ही विनेश फोगाट को लेकर उनके ताऊ महावीर फोगाट ने एक खुलासा किया है। कांग्रेस में शामिल होने से पहले जब विनेश फोगाट पेरिस से वापस लौटी थीं तो उस समय महावीर फोगाट उन्हें लेने के लिए एयरपोर्ट नहीं गए थे। इसी को लेकर अब उन्होंने राज खोला है।

महावीर फोगाट कहते हैं कि विनेश फोगाट के एक सोशल मीडिया पोस्ट की वजह से उनका दिल टूट गया था। मसला ये था कि पेरिस ओलंपिक में डिसक्वालिफाई होने के बाद विनेश ने एक पोस्ट लिखा था, जिसमें उन्होंने अपने सफर में शामिल लोगों को धन्यवाद दिया था। माता-पिता से लेकर कोच, फीजियो, डॉक्टर और स्पॉन्सर तक का नाम था, लेकिन विनेश ने ताऊ महावीर फोगाट का जिक्र भी नहीं किया था।

महावीर बोले- मैं एयरपोर्ट पर लेने जा रहा था, लेकिन...

अभी महावीर फोगाट ने अपने बयान में कहा, 'जब वो ओलंपिक से वापस आईं तो मैं उन्हें एयरपोर्ट पर लेने जा रहा था, लेकिन उन्होंने ऐसी पोस्ट की कि मेरा दिल टूट गया और मैं नहीं गया।' विनेश फोगाट से खफा ताऊ महावीर ने अपने बयान में कहा कि दीपेंद्र हुड्डा उन्हें एयरपोर्ट से लेकर आए और उन्होंने वहीं से राजनीति शुरू कर दी, उन्हें राजनीति और चुनाव के बारे में कुछ पता नहीं था।

यह भी पढ़ें: हरियाणा चुनाव में कौन अमीर और कौन गरीब कैंडिडेट, आज जनता लिख रही फैसला

विधायक तो कोई भी बन सकता है- महावीर फोगाट

जुलाना से चुनाव लड़ने को लेकर भी महावीर फोगाट ने टिप्पणी की और कहा कि विधायक तो कोई भी बन सकता है, लेकिन ओलंपिक में स्वर्ण पदक का अपना महत्व होता है। उन्हें (विनेश) 2028 ओलंपिक में खेलना चाहिए था। महावीर ने बताया कि हमने पहले कहा था कि हम उन्हें (विनेश फोगाट) 2028 ओलंपिक में खिलाने का प्रयास करेंगे।

महावीर फोगाट ने मतदान किया

विनेश फोगाट के ताऊ महावीर फोगाट ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए चरखी दादरी में मतदान किया। मतदान को लेकर उन्होंने कहा कि हर मतदाता को बढ़-चढ़कर चुनाव में हिस्सा लेना चाहिए और उस पार्टी को वोट देना चाहिए जो लोगों के हित में काम करे और सबका विकास करे। उन्होंने बीजेपी की भी तारीफ की है और कहा कि राज्य सरकार के 10 साल में बहुत अच्छे काम हुए हैं। हरियाणा में तीसरी बार बीजेपी की सरकार बनेगी।

यह भी पढ़ें: विनेश फोगाट ने वोट डालने से पहले बता दिया आगे के 5 साल का पूरा प्‍लान

Updated 11:31 IST, October 5th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.