Download the all-new Republic app:

Published 14:47 IST, September 10th 2024

हरियाणा चुनाव के लिए AAP ने जारी की दूसरी सूची, कुल नौ उम्मीदवारों का ऐलान

Haryana Elections: आम आदमी पार्टी (आप) ने मंगलवार को हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए नौ उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की।

Follow: Google News Icon
×

Share


AAP announces first list of 7 candidates for Jammu and Kashmir Assembly polls | Image: X

Haryana Elections: आम आदमी पार्टी (आप) ने मंगलवार को हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए नौ उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की। सीट बंटवारे पर कांग्रेस के साथ बातचीत विफल रहने के बाद सोमवार को पार्टी ने 20 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी।

अपनी दूसरी सूची में आप ने इंद्री, साढौरा, थानेसर, रतिया, आदमपुर, बरवाला, तिगांव, फरीदाबाद और बावल निर्वाचन क्षेत्रों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की है। इंद्री से हवा सिंह को और फरीदाबाद से प्रवेश मेहता को उतारा गया है।

सुशील गुप्ता ने दी थी जानकारी

इससे पहले आप की हरियाणा इकाई के प्रमुख सुशील गुप्ता ने बताया था कि पार्टी अपनी दूसरी सूची जारी करेगी। गुप्ता ने ‘पीटीआई-वीडियो’ से कहा, ‘‘हमने उनका (कांग्रेस का) उचित समय तक इंतजार किया। हम आज दूसरी सूची जारी करेंगे। आप पूरी ताकत से 90 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। हमारा एकमात्र लक्ष्य भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली भ्रष्ट सरकार को उखाड़ फेंकना है।’’

भाजपा पर हरियाणा को अपराध की राजधानी में तब्दील करने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा, ‘‘हरियाणा में बेरोजगारी चरम पर है और लोगों ने बदलाव के लिए मन बना लिया है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल हरियाणा के बेटे हैं।’’

नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 12 सितंबर

विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 12 सितंबर है। 90 सदस्यीय विधानसभा के लिए मतदान पांच अक्टूबर को होगा। कांग्रेस और आप ने दिल्ली में लोकसभा चुनाव मिलकर लड़ा था जबकि पंजाब में उन्होंने अलग-अलग चुनाव लड़ा था। लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने हरियाणा में आप को एक सीट दी थी, जिस पर उसकी हार हुई थी। वर्ष 2019 के हरियाणा विधानसभा चुनाव में आप ने 46 सीट पर चुनाव लड़ा था लेकिन वह एक सीट भी नहीं जीत पाई थी।

यह भी पढ़ें: Jammu-Kashmir Election: कांग्रेस ने जारी की 19 उम्मीदवारों की लिस्ट, जानिए नागरोटा से किसे मिला टिकट



 

Updated 14:47 IST, September 10th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.