पब्लिश्ड 15:20 IST, January 17th 2025
Delhi BJP Manifesto: महिलाओं को 2500 रुपये, फ्री गैस सिलेंडर... दिल्ली में बीजेपी का संकल्प पत्र जारी, ये हैं 10 घोषणाएं
BJP Manifesto: दिल्ली चुनाव से पहले बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र में महिलाओं को ढाई हजार रुपये प्रति महीना देने का वादा किया है।
- चुनाव
- 3 min read
BJP Manifesto: दिल्ली की जनता के लिए बीजेपी ने अपना पिटारा खोल दिया है। विधानसभा चुनाव से पहले अपने संकल्प पत्र में भारतीय जनता पार्टी ने बड़ी घोषणाएं की हैं। अहम ये है कि अपने संकल्प पत्र का बीजेपी ने अभी सिर्फ पहला भाग जारी किया है, जिसमें खासकर महिलाओं को प्राथमिकता दी गई है। बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र में महिलाओं को ढाई हजार रुपये प्रति महीना देने का वादा किया है।
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शुक्रवार को दिल्ली में पार्टी के मेनिफेस्टो का पहला भाग रिलीज किया है। जेपी नड्डा ने कहा कि दूसरा और तीसरा भाग भी जल्द ही आपके सामने रिलीज किया जाएगा। संकल्प पत्र को लेकर जेपी नड्डा ने जानकारी दी कि लगभग 1 लाख 80 हजार फीडबैक मिले हैं। 12 हजार छोटी-बड़ी सभाओं के जरिए चर्चा की गई और 41 एलईडी वैन के जरिए लोगों के विचार सुने गए।
महिलाओं और आयुष्मान योजना पर ऐलान
जेपी नड्डा ने साफ शब्दों में कहा है कि दिल्ली की मौजूदा स्कीम्स को बीजेपी सरकार बनने पर जारी रखा जाएगा। पहले चरण की घोषणा का ऐलान करते हुए जेपी नड्डा ने कहा कि दिल्ली में महिला समृद्धि योजना के तहत हर महीने 2500 रुपये हर महिला को दिए जाएंगे और पहली ही कैबिनेट बैठक में इसका फैसला होगा। जेपी नड्डा ने दिल्ली में आयुष्मान भारत योजना को लागू करने का वादा किया है और कहा कि दिल्ली में सरकार बनने पर पहली कैबिनेट में आयुष्मान भारत योजना को दिल्ली में पूरी तरह लागू करेंगे और इसके साथ ही हम दिल्ली सरकार की तरफ से 5 लाख रुपये की अतिरिक्त सहायता देंगे।
यह भी पढे़ं: दिल्ली: 68 सीट लड़ रही है बीजेपी, 2 छोड़ीं..आपके यहां से एनडीए का कौन प्रत्याशी? पूरी लिस्ट
मोहल्ला क्लीनिक में भ्रष्टाचार की जांच का वादा
उन्होंने आम आदमी पार्टी पर आरोप लगाए कि इनका मोहल्ला क्लीनिक भ्रष्टाचार का अड्डा और लोगों की आंखों में धूल झोंकने वाला कार्यक्रम है। जेपी नड्डा ने दावा किया कि मोहल्ला क्लीनिक में फ्रॉड लैब टेस्ट हुए और 300 करोड़ रुपये का स्कैम हुआ। बीजेपी अध्यक्ष ने ऐलान किया है कि दिल्ली में सरकार आने पर इन सबकी पूरी तरह से जांच की जाएगी।
दिल्ली के लिए बीजेपी के 10 संकल्प
आयुष्मान भारत योजना: 10 लाख रुपये का हेल्थ कवर
महिला समृद्धि योजना: महिलाओं को प्रतिमाह 2,500 रुपये
गरीब बहनों को सिलेंडर पर 500 रुपये की सब्सिडी, होली और दीवाली पर एक-एक सिलेंडर मुफ्त
मातृ सुरक्षा वंदना: 6 पोषण किट, गर्भवती महिला को 21000 रुपये
सीनियर सिटीजन पेंशन: 60 से 70 साल के बुजुर्गों के लिए पेंशन को बढ़ाकर 2,500 रुपये
विधवा पेंशन स्कीम: विधवाओं, बेसहारा महिलाओं की पेंशन बढ़ाकर 3,000 रुपये
अटल कैंटीन योजना: झुग्गी-झोपड़ी कलस्टर में 5 रुपये में भरपेट भोजन
दिल्ली में मौजूदा योजनाओं को बीजेपी जारी रखेगी
मोहल्ला क्लीनिक में भ्रष्टाचार की जांच का ऐलान
अपडेटेड 17:37 IST, January 17th 2025