Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 14:22 IST, January 22nd 2025

PM मोदी ने दिल्ली चुनाव के लिए भरा जोश, बूथ कार्यकर्ताओं के सामने रखे दो टास्क; बोले- मुझे विश्वास प्रचंड विजय होगी

Delhi Elections: बीजेपी के बूथ कार्यकर्ताओं के सामने पीएम नरेंद्र मोदी ने दो संकल्प रखे। उन्होंने कहा कि इस चुनाव में सिर्फ विजय काफी नहीं है।

Reported by: Digital Desk
Edited by: Dalchand Kumar
PM Narendra Modi | Image: Facebook

PM Narendra Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी के कैंपेन में जान फूंकने की कोशिश की है। बुधवार को प्रधानमंत्री ने बूथ कार्यकर्ताओं से संवाद किया और दिल्ली चुनाव के लिए जोश भरा। बूथ कार्यकर्ताओं से संवाद में पीएम नरेंद्र मोदी ने दो संकल्प भी रखे हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली के सभी बूथ कार्यकर्ताओं से बात करना मेरे लिए बहुत ही खुशी का मौका है, क्योंकि सालों तक मुझे इस काम में बड़ा आनंद रहा है और स्वाभाविक है कि ऐसे कार्यक्रम का मैं हमेशा इंतजार करता रहता हूं।

बीजेपी के बूथ कार्यकर्ताओं संग संवाद में पीएम मोदी ने कहा कि मेरा बूथ-सबसे मजबूत सिर्फ एक कार्यक्रम नहीं है। ये बीजेपी की जीवंतता, बीजेपी की जड़ों की ताकत और जिन जड़ों से बीजेपी का विस्तार हुआ है, उसके मूल में सब कार्यकर्ताओं ने जिसे अपना जीवन मंत्र बनाया है, वो ' मेरा बूथ-सबसे मजबूत' ही है। उन्होंने कहा कि हजारों बूथ कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम के लिए सोशल मीडिया के माध्यम से ढेर सारे सुझाव रखे हैं। नमो एप से भी हजारों सवाल आए हैं।

PM मोदी ने कार्यकर्ताओं में भरा जोश

कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि पक्का विश्वास है दिल्ली में ये जो संगठन की ताकत है, हर बूथ पर तीन-तीन, चार-चार पीढ़ी के कार्यकर्ता हैं, यही शक्ति इस बार विधानसभा चुनाव में भी बीजेपी को प्रचंड विजय दिलाएगी। विश्वास है अपने-अपने बूथ पर आप (बूथ कार्यकर्ता) जो मेहनत कर रहे हैं, उसके चलते भारी विजय प्राप्त करने ही वाले हैं।

यह भी पढ़ें: फंस न जाए केजरीवाल की सीट! नई दिल्ली से 22 खिलाड़ी, ये अज्ञात बने चुनौती

बूथ कार्यकर्ताओं के सामने PM मोदी ने रखे दो संकल्प

बीजेपी के बूथ कार्यकर्ताओं के सामने पीएम नरेंद्र मोदी ने दो संकल्प रखे। उन्होंने कहा कि 'इस चुनाव में सिर्फ विजय काफी नहीं है। हर बूथ 2 लक्ष्य तय कर सकता है। पहला- मतदान के सारे रिकॉर्ड तोड़ेंगे।  पिछले 10 साल में जितना मतदान हुआ है, उससे अधिक मतदान हमारे बूथ में होगा। दूसरा- मामूली विजय नहीं। हर बूथ पर बीजेपी को 50 प्रतिशत से ज्यादा वोट कैसे मिलें इसके लिए बूथ में रहने वाले सभी नागरिकों का दिल जीतना है, उनकी दुआएं लेनी है।' कार्यकर्ताओं से उन्होंने ये भी कहा कि आपको 5 फरवरी को दिल्ली के लोगों को ज्यादा से ज्यादा संख्या में पोलिंग बूथ तक पहुंचाना है।

आम आदमी पार्टी पर पीएम मोदी का हमला

इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने आम आदमी पार्टी पर भी कटाक्ष किया। आम आदमी पार्टी को 'AAP-दा' बताते हुए उन्होंने कहा- 'दिल्ली वाले AAP वालों की AAP-दा और उनके झूठ-फरेब से ऊब चुके हैं। पहले कांग्रेस ने और फिर AAP वालों की आप-दा ने दिल्ली के लोगों से बहुत विश्वासघात किया है।' पीएम मोदी ने कार्यकर्ताओं से कहा- ‘दिल्ली को AAP-दा ने जिन मुसीबतों और संकटों में डाला हुआ है, हमें दिल्ली को उनसे मुक्त कराना है। जब ऐसा होगा, तभी दिल्ली को विकसित भारत की विकसित राजधानी बनाने का संकल्प सिद्ध हो पाएगा।’

यह भी पढ़ें: केजरीवाल का साथ और...अखिलेश ने किया कांग्रेस के जले पर नमक छिड़ने का काम!

अपडेटेड 14:22 IST, January 22nd 2025

Recommended

Search icon
Home
Live TV
बजट
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: