Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 23:54 IST, January 16th 2025

वोट खरीदने के आरोप 'निराधार', केजरीवाल को हार का डर: प्रवेश वर्मा

BJP नेता प्रवेश वर्मा ने दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले पैसे और जूते-साड़ी जैसे सामान बांटने के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि ये इल्जाम आम आदमी पार्टी (आप) प्रमुख अरविंद केजरीवाल की हार के डर से लगाए गए हैं।

Arvind Kejriwal, Pravesh Verma | Image: PTI/ X- @p_sahibsingh

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता प्रवेश वर्मा ने दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले पैसे और जूते-साड़ी जैसे सामान बांटने के आरोपों को खारिज करते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि ये इल्जाम आम आदमी पार्टी (आप) प्रमुख अरविंद केजरीवाल की हार के डर से लगाए गए हैं।

नयी दिल्ली विधानसभा सीट से केजरीवाल के खिलाफ मैदान में उतरे वर्मा ने कहा कि इस निर्वाचन क्षेत्र से ‘आप’ प्रमुख की जमानत तक जब्त हो जाएगी।

वर्मा ने ‘पीटीआई-भाषा’ को दिए साक्षात्कार में कहा कि भाजपा दिल्ली में सरकार बनाने जा रही है, क्योंकि लोग केजरीवाल नीत आम आदमी पार्टी (आप) के झूठ और विफलताओं से तंग आ चुके हैं।

वर्मा पर नयी दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में महिलाओं को 1,100 रुपये देने के अलावा जूते, साड़ी और कंबल बांटने का आरोप लगाते हुए ‘आप’ ने निर्वाचन आयोग से उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

वर्मा ने कहा, “ये सभी आरोप निराधार हैं और केजरीवाल की आसन्न हार को देखते हुए उनकी घबराहट का परिणाम हैं। उन्हें शांति से चुनाव लड़ना चाहिए और नयी दिल्ली के लोगों को अपने कार्यों के बारे में बताना चाहिए।”

नयी दिल्ली में भाजपा द्वारा मतदाता सूची में हेराफेरी करने के ‘आप’ के आरोपों पर उन्होंने कहा, '2020 के पिछले विधानसभा चुनाव और इस साल के चुनावों के बीच लगभग 60,000 वोट हटा दिए गए हैं। क्या ये वोट केजरीवाल ने हटाए? मैं इस समय निर्वाचन क्षेत्र में नहीं था।'

भाजपा नेता ने कहा कि केजरीवाल 'हैरान' हैं, क्योंकि उन्हें चुनावों में अपनी 'हार' साफ नजर आ रही है। उन्होंने कहा कि यही वजह है कि वह उनके खिलाफ आरोप लगा रहे हैं और हर दिन 'झूठ' फैला रहे हैं।

उन्होंने दावा किया, “आठ फरवरी को जब नतीजे घोषित होंगे तो केजरीवाल अपनी जमानत गंवा बैठेंगे और तीसरे स्थान पर खिसक जाएंगे। कांग्रेस के संदीप दीक्षित दूसरे स्थान पर रहेंगे।'

वर्मा ने भाजपा पर निशाना साधने और उसके मुख्यमंत्री पद के चेहरे के बारे में पूछने के लिए 'दूल्हा' शब्द का इस्तेमाल करने के लिए भी ‘आप’ और केजरीवाल पर निशाना साधा।

‘आप’ ने भाजपा पर 'बिन दूल्हे की बारात' कहकर तंज कसा है क्योंकि उसने चुनावों में मुख्यमंत्री पद का कोई चेहरा घोषित नहीं किया है।

वर्मा ने कहा, 'मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के लिए 'दूल्हा' शब्द का इस्तेमाल करना बेतुका है, क्योंकि हम दिल्ली को अपनी मां मानते हैं। उनका 'दिल्ली का दूल्हा' होने का दावा करना अपमानजनक है।'

भाजपा नेता ने कहा कि ‘आप’ के राष्ट्रीय संयोजक दोबारा दिल्ली के मुख्यमंत्री नहीं बन सकते।

पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत साहेब सिंह वर्मा के बेटे प्रवेश वर्मा ने कहा, 'आबकारी नीति मामले में जमानत की शर्त के कारण केजरीवाल इस जीवन में दिल्ली के मुख्यमंत्री नहीं बन सकते। इसलिए उन्हें लोगों को बताना चाहिए कि ‘आप’ का मुख्यमंत्री का चेहरा कौन है - क्या वह अमनतुल्लाह खान, इमरान हुसैन या सोमनाथ भारती हैं।'

उन्होंने कहा कि भाजपा पांच फरवरी को चुनाव में जीत के बाद मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार पर फैसला करेगी। हालांकि, वर्मा ने कहा कि अगर उन पर जिम्मेदारी आती है तो वह इसे निभाने के लिए तैयार हैं।

 

अपडेटेड 23:54 IST, January 16th 2025

Recommended

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: