Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 18:48 IST, January 21st 2025

Delhi Assembly Elections: नई दिल्ली सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला, केजरीवाल की साख दांव पर... तो इन 5 VIP सीट पर कौन मारेगा बाजी?

Delhi Assembly Elections: दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर 5 फरवरी को वोट डाले जाएंगे , 8 फरवरी को नतीजे घोषित किए जाएंगे ।

Reported by: Deepak Gupta
Delhi Assembly Elections: who will win on these 5 VIP seats? | Image: PTI

Delhi Assembly Elections: दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर 5 फरवरी को वोट डाले जाएंगे , 8 फरवरी को नतीजे घोषित किए जाएंगे । दिल्ली की सत्ता पर काबिज होने के लिए सभी पार्टियां साम दाम दंड भेद लगाने में जुटी हैं । इस बार दिल्ली विधानसभा में त्रिकोणीय मुकाबला है। आम आदमी पार्टी, कांग्रेस और बीजेपी तीनों ही सरकार बनाने का दावा कर चुकी हैं। ऐसे में दिल्ली का चुनाव बेहद रोमांचक हो गया है, लेकिन दिल्ली की 5 सीट ऐसी है जिस पर सबकी निगाहें टिकी हैं। इन सीटों पर तीनों ही पार्टियों ने अपने धुरंधर नेताओं पर दांव खेला। चलिए ऐसे में डिटेल से जान लेते हैं वो कौन-कौन सी सीटें हैं और उसका समीकरण क्या कहता है ?

1. नई दिल्ली विधानसभा सीट

सबसे ज्यादा चर्चा नई दिल्ली विधानसभा सीट की हो रही है। अरविंद केजरीवाल इसी सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। BJP से पूर्व CM के बेटे प्रवेश वर्मा मैदान में हैं वहीं कांग्रेस से पूर्व CM शीला दीक्षित के बेटे दांव आजमा रहे हैं। बता दें कि 2013 से केजरीवाल इसी सीट से चुनाव जीतते आ रहे हैं लेकिन इस बार काफी टफ फाइट देखने को मिलेगी।

PTI

2. कालकाजी विधानसभा सीट

आम आदमी पार्टी ने CM आतिशी को यहां से मैदान में उतारा है। बीजेपी ने पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी का उम्मीदवार बनाया है वहीं, कांग्रेस ने अलका लंबा को टिकट दिया है। बिधूड़ी और लांबा एक मंझे हुए नेताओं में शामिल हैं। कालकाजी सीट पर भी मुकाबला दिलचस्प जरूर होगा। 2020 में आतिशी इसी सीट से चुनाव जीती थीं।

PTI

3. पटपड़गंज विधानसभा सीट

ये सीट हमेशा से ही हॉट सीटों में शामिल रही है। पूर्व डिप्टी CM मनीष सिसोदिया यहां से विधायक हैं लेकिन आप ने इस बार यहां से अवध ओझा को मैदान में उतारा है। बीजेपी ने एक बार फिर से रवेंद्र सिंह नेगी को उम्मीदवार बनाया है तो कांग्रेस ने पूर्व विधायक अनिल कुमार को टिकट दिया है।

4. जंगपुरा विधानसभा सीट

इस सीट पर इस बार काफी दिलचस्प मुकाबला देखने को मिलेगा। पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया यहां से मैदान में हैं। बीजेपी ने तरविंदर सिंह को यहां से प्रत्याशी बनाया है वहीं कांग्रेस ने फरहद सूरी पर दांव खेला है। वैसे आम आदमी पार्टी के लिए ये सीट सेफ मानी जाती है लेकिन इस बार गेम चेंज हो सकता है।

5. करावल नगर विधानसभा

ये सीट मौजूदा समय में बीजेपी के पास है। इस बार यहां से कपिल मिश्रा पर बीजेपी ने दांव खेला है। कपिल मिश्रा के सामने आप के मनोज तिवारी है। कांग्रेस से पीके मिश्रा को  प्रत्याशी बनाया गया है।

ये 5 सीट ऐसी हैं, जिस पर सभी की निगाहें रहेंगी। फिलहाल बीजेपी और कांग्रेस केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी की सरकार को सत्ता से बेदखल करने की पुरजोर कोशिश में है तो वहीं आम आदमी पार्टी भी सत्ता में बने रहने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ता चाहती है। अब दिल्ली की जनता को 5 फरवरी 2025 का बेसब्री से इंतजार है। देखना होगा कि इस बार दिल्ली की जनता किसको दिल्ली की कमान सौंपती है।

इसे भी पढ़ें: केजरीवाल ने कहा हिरण बनकर आया था रावण, आज दी सफाई; BJP पर किया हमला

अपडेटेड 18:48 IST, January 21st 2025

Recommended

Search icon
Home
Live TV
बजट
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: