पब्लिश्ड 17:42 IST, January 17th 2025
'वो भी मुफ्त की रेवड़ी बांटेंगे, PM मोदी ऐलान करें कि...', BJP के मेनिफेस्टो जारी होते ही भड़के केजरीवाल ने उठाए सवाल
Delhi Elections: बीजेपी (BJP) के संकल्प पत्र पर आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने पलटवार किया है।
- चुनाव
- 2 min read
Delhi Elections: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अपना संकल्प पत्र जारी कर दिया है। बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र में महिलाओं, युवाओ, बुजुर्गों सभी का खयाल रखा है। पार्टी ने महिला समृद्धि योजना (Mahila Samriddhi Yojana) के तहत महिलाओं को 2500 रूपए महीने देने का ऐलान किया है, ये ऐलान दिल्ली की चुनावों में बीजेपी के लिए गेमचेंजर साबित हो सकता है।
बीजेपी के संकल्प पत्र में महिलाओं पर विशेष ध्यान रखा गया है। आधी आबादी का भरोसा जीतने के लिए भाजपा ने महिला समृद्धि योजना का ऐलान किया है। इसके अलावा मातृ सुरक्षा वंदन, विधवा पेंशन स्कीम, सीनियर सिटीजन पेंशन, आयुष्मान भारत योजना और अटल कैंटीन योजना जैसे बड़े ऐलान किए गए हैं।
बीजेपी के संकल्प पत्र पर भड़के केजरीवाल
बीजेपी (BJP) के संकल्प पत्र पर आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने पलटवार किया है। पूर्व सीएम ने कहा, "आज भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने ऐलान किया है कि हम भी केजरीवाल की तरह फ्री की रेवड़ी देंगे हम भी केजरीवाल वाली फ्री की रेवडी देंगे, तो मैं उनसे कहना चाहता हूं प्रधानमंत्री जी सामने आकर खास तौर पर ऐलान करें उनकी इस पर सहमति है। पहले जो मोदी जी कह रहे थे वह गलत था, अब तक जब-जब मोदी जी ने कहा कि फ्री की रेवडी सही नहीं है, मोदी जी कहें कि मैंने गलत बोला था और केजरीवाल सही था। मोदी जी फ्री रेवाड़ी देश के लिए नुकसान नहीं बल्कि भगवान का प्रसाद है।"
दिल्ली के लिए बीजेपी के 10 संकल्प
- आयुष्मान भारत योजना: 10 लाख रुपये का हेल्थ कवर
- महिला समृद्धि योजना: महिलाओं को प्रतिमाह 2,500 रुपये
- गरीब बहनों को सिलेंडर पर 500 रुपये की सब्सिडी
- होली और दीवाली पर एक-एक सिलेंडर मुफ्त
- मातृ सुरक्षा वंदन: 6 पोषण किट, गर्भवती महिला को 21000 रुपये
- सीनियर सिटीजन पेंशन: 60 से 70 साल के बुजुर्गों के लिए पेंशन को बढ़ाकर 2,500 रुपये
- विधवा पेंशन स्कीम: विधवाओं, बेसहारा महिलाओं की पेंशन बढ़ाकर 3,000 रुपये
- अटल कैंटीन योजना: झुग्गी-झोपड़ी कलस्टर में 5 रुपये में भरपेट भोजन
- दिल्ली में मौजूदा योजनाओं को बीजेपी जारी रखेगी
- मोहल्ला क्लीनिक में भ्रष्टाचार की जांच का ऐलान
अपडेटेड 17:42 IST, January 17th 2025