पब्लिश्ड 18:48 IST, January 12th 2025
बांग्लादेशी घुसपैठियों को AAP का सपोर्ट? दिल्ली पुलिस का MLA महेंद्र गोयल को नोटिस, डॉक्यूमेंट में मिले हस्ताक्षर और मुहर
अवैध बांग्लादेशी के कागजात पर मुहर और हस्ताक्षर मामले में दिल्ली पुलिस ने आम आदमी पार्टी के विधायक महेंद्र गोयल को नोटिस भेजा है।
- चुनाव
- 3 min read
Delhi News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में चुनावी शोर के बीच रोहिंग्या और बांग्लादेशी प्रवासियों का मामला काफी चर्चा में है। चुनावी तैयारियों के बीच अवैध बांग्लादेशियों के सिंडिकेट के मामले को लेकर दिल्ली पुलिस ने आम आदमी पार्टी के रिठाला से MLA महेंद्र गोयल को नोटिस जारी किया है।
मामला अवैध बांग्लादेशियों के कागजात में MLA महेंद्र गोयल के हस्ताक्ष और मुहर का है। इसी सिलसिले में दिल्ली पुलिस ने आप विधायक को तलब किया है। इस नोटिस पर आप विधायक महेंद्र गोयल ने कहा, "नोटिस मिलना चुनावी स्टंट है, फिर भी हम कानून का पूरी तरह से सम्मान करते हैं, और जो भी नोटिस कानून के तहत हमें मिलेगा हम उसका जवाब देंगे।"
AAP MLA ने मामले में षड्यंत्र का लगाया आरोप
इस मामले में चुनाव को लेकर षड्यंत्र का आरोप लगाते हुए आप विधायक गोयल ने कहा कि क्योंकि आम आदमी पार्टी 70 की 70 विधानसभा सीटें जीतने जा रही है, इसीलिए ये हमारे खिलाफ केवल एक षडयंत्र है और कुछ नहीं।
BJP डरती है तो पुलिस को आगे कर देती है: महिंद्र गोयल
BJP पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, "भाजपा आगामी चुनाव में अपनी संभावित हार से घबराई हुई है। रिठाला विधानसभा में उन्हें अपनी हार साफ दिखाई दे रही है, इसलिए वे हमारे चुनाव प्रचार को बाधित करने और अनैतिक तरीकों से चुनाव जीतने की कोशिश कर रहे हैं। हम डरने वाले नहीं हैं। भाजपा जब भी डरती है, तो पुलिस को आगे कर देती है। लेकिन आम आदमी पार्टी का चुनाव जनता लड़ती है, और इस बार रिठाला में जनता के समर्थन से ऐतिहासिक जीत सुनिश्चित है।"
स्मृति ईरानी का आप पर हमला
वहीं पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने आप पर हमला करते हुए कहा, "आम आदमी पार्टी के सहयोग से घुसपैठियों का कब्जा बना हुआ है। संगम विहार में एक केस दर्ज हुआ। फर्जी आधार कार्ड बनाया जा रहा है। घुसपैठी और अवैध बांग्लादेश के लोगों के लिए बनाया गया था, आरोपी रंजीत और अफरोज की गिरफ्तारी के बाद जांच में जो लैपटॉप जांच में मिल आम आदमी पार्टी के विधायक के विधायक महिंद्र गोयल और जय भगवान के हस्ताक्षर मिले। दिल्ली पुलिस ने आम आदमी पार्टी के विधायक और फर्जी आधार कार्ड में योगदान में पूछताछ के लिए पुलिस ने दो नोटिस जारी किया। दो दिन से चैनल पर राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा इतना बड़ा खुलासा हुआ लेकिन आम आदमी पार्टी के नेता बाइट देने के लिए जो आतुर होते हैं. वह राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर चुप बैठे हैं।"
इसे भी पढ़ें: महाकुंभ की भव्यता देख मौलाना भी हुए CM योगी के कायल; बोले- पाकिस्तान हो गया है तारीफ के लिए मजबूर
अपडेटेड 19:01 IST, January 12th 2025