Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 09:52 IST, January 13th 2025

Delhi Assembly Election: CM आतिशी आज दाखिल करेंगी नामांकन, पहले मंदिर में पूजा फिर गुरुद्वारे से...,जानें पूरा कार्यक्रम

दिल्ली की मुख्यमंत्री और कालकाजी विधानसभा सीट से AAP की उम्मीदवार आतिशी आज अपना नामांकन दाखिल करेंगी। सबसे पहले CM कालकाजी मंदिर जाएंगी।

Reported by: Rupam Kumari
Delhi CM Atishi | Image: ANI

दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Election) की तारीखों के ऐलान के बाद नामांकन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय द्वारा अधिसूचना जारी होने के साथ 10 फरवरी से प्रत्याशियों के नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। आज,सोमवार को दिल्ली की मुख्यमंत्री और कालकाजी विधानसभा सीट से AAP की उम्मीदवार आतिशी अपना नामांकन पत्र भरेंगी। नामांकन दाखिल करने से पहले CM मंदिर में माथा टेकने जाएंगी। जानतें है CM आतिशी का पूरा शेड्यूल

 

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर बिगुल बज चुका है। तारीखों के ऐलान के साथ ही प्रत्याशी अपनी-अपनी जीत को सुनिश्चित करने के लिए एड़ी-चोट का जोर लगा रहे हैं। सभी दलों द्वारा प्रचार-प्रसार भी जारी है। 70 विधानसभा सीटों के लिए नामांकन प्रक्रिया जारी है जो 17 फरवरी तक चलेगी। इस कड़ी में आज, 13 फरवरी को दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी मार्लेना अपना नामांकन दाखिल करेंगी।

CM आतिशी आज दाखिल करेंगी नामांकन

दिल्ली की मुख्यमंत्री और कालकाजी विधानसभा सीट से AAP की उम्मीदवार आतिशी आज अपना नामांकन पत्र दाखिल करने जा रहीं। नामांकन दाखिल करने से पहले दिल्ली की सीएम माता का आर्शीवाद लेने कालकाजी मंदिर जाएंगी। इससे पहले उन्होंने X हैंडल पर पोस्ट लिखकर अपने कार्यक्रम की जामकारी दी हैं। उन्होंने लिखा- आज अपना नामांकन भरने जा रही हूं। कालकाजी मंदिर जाऊँगी और कालका माई का आशीर्वाद लूँगी। फिर गिरी नगर गुरुद्वारे में अरदास कर, नामांकन रैली की शुरुआत करूँगी।

 गुरुद्वारे से नामांकन रैली की शुरुआत

आतिशी ने आगे लिखा, पिछले 5 साल, कालकाजी के मेरे परिवार से, मुझे बहुत प्यार मिला है। मुझे भरोसा है कि उनका आशीर्वाद मुझ पर बना रहेगा। बता दें कि AAP उम्मीदवार आतिशी कालकाजी मंदिर में माता का आर्शीवाद लेने के बाद गुरुद्वार में माथा टेकने जाएगींं और फिर रैली की शुरुआत करेंगी। नामांकन रैली गिरी नगर स्थित गुरुद्वारे से शुरू होगी। इस रैली में बड़ी संख्या में AAP के समर्थक भी शामिल होंगे।

17 फरवरी तक दिल्ली चुनाव के लिए नामांकन

बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया की शुरूआत 10 फरवरी को हुई थी। पहले दिन  9 उम्मीदवारों ने  अलग-अलग विधानसभा सीटों से पर्चा भरा था जिनमें राइट टू रिकॉल पार्टी, गरीब आदमी पार्टी शामिल थी।  शनिवार और रविवार को साप्ताहिक अवकाश होने के कारण नामांकन की प्रक्रिया बंद रही। अब सोमवार से शुक्रवार तक प्रत्याशी नामांकन कर सकेंगे। नामांकन प्रक्रिया 17 फरवरी तक चलेगी। 

 

यह भी पढ़ें: दिल्ली चुनाव:BJP ने जारी की तीसरी लिस्ट, मुस्तफाबाद से मोहन सिंह को टिकट
 

अपडेटेड 09:52 IST, January 13th 2025

Recommended

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: