Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 10:45 IST, December 19th 2024

'ताहिर हुसैन को टिकट दिया तो पेट में दर्द हुआ, कभी उनकी छत पर...', केजरीवाल पर ओवैसी का बड़ा हमला

ओवैसी ने अरविंद केजरीवाल पर हमला बोला। उन्होंने केजरीवाल को सबसे बड़ा फिरकापरस्त बताया और कहा कि उन्होंने मुस्तफाबाद के लिए कुछ नहीं किया।

Reported by: Ruchi Mehra
Owaisi Campaigning in Delhi | Image: PTI

Asaduddin Owaisi attack Kejriwal: दिल्ली के चुनावी रण में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM उतर आई है। AIMIM ने दिल्ली दंगों के आरोपी ताहिर हुसैन को मुस्तफाबाद से चुनाव लड़ने का टिकट दिया, जिस पर हंगामा मचा है। इस बीच अब AIMIM प्रमुख ओवैसी, ताहिर के समर्थन में वोट मांगते भी नजर आए। इस दौरान उन्होंने BJP के साथ-साथ अरविंद केजरीवाल को भी निशाने पर लिया।

ओवैसी ने मुस्तफाबाद में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि जब हमने ताहिर हुसैन को टिकट दिया, तो सबके पेट में दर्द हो गया।

केजरीवाल पर बरसे ओवैसी

ओवैसी ने केजरीवाल को घेरते हुए कहा कि ताहिर हुसैन को टिकट देने पर कुछ लोगों के पेट में और सिर में दर्द हो गया है। क्या तुम भूल गए कि ताहिर हुसैन की छत पर बैठकर खाना खाते थे। क्या तुम भूल गए कि ताहिर हुसैन की छत पर बैठकर क्या-क्या गुफ्तगू की थी। आज कोई पलटकर नहीं पूछता। उन्होंने कहा कि दो-दो मुख्यमंत्रियों को जमानत मिल गई... झारखंड के और दिल्ली के, लेकिन कोई मुसलमानों को जमानत नहीं मिलती।

‘कब तक ऐसी पार्टियों को वोट करेंगे, जो…’

ओवैसी ने कहा कि भारत में सब समाज की लीडरशिप बन सकती है, लेकिन मुस्लिम की लीडरशिप को बर्दाश्त नहीं कर सकते। ऐसा कहा जाता है अगर तुम जिंदा हो तो हमारी वजह से। यह फैसला मुसलमानों को करना है कि वो कब तक ऐसी पार्टियों को वोट करेंगे, जो BJP को रोक नहीं पाते? एक ही समाज BJP के खिलाफ वोट डाल रही है, वो मुस्लिम है। हम दुनिया में क्या इसलिए पैदा हुए कि तुमको जिताएं, तुमको कामयाब बनाएं।

AIMIM प्रमुख ने इस दौरान यह भी कहा कि केजरीवाल सबसे बड़े फिरकापरस्त हैं। वह मेरे साथ मुस्तफाबाद आएं और बताएं कि कहां स्कूल बना? उन्होंने अपना घर तो आलिशान बना लिया, लेकिन मुस्तफाबाद को क्या दिया? वह कुरआन की बेअदबी करने वाले को टिकट दे रहे हैं। दिल्ली वक्फ बोर्ड नहीं बनाया। केजरीवाल कहते हैं, मैं ये दे दूंगा, वो दे दूंगा। यह केजरीवाल के अब्बा का पैसा नहीं है, यह सरकार का पैसा है।

ओवैसी ने कहा कि BJP किसी भी मुस्लिम को टिकट नहीं देती। आज मस्जिदों पर हमले किए जा रहे हैं। संभल में पांच लोगों को मार दिया। 500 साल पुरानी मस्जिदों के कागज मांगे रहे हैं। 

यह भी पढ़ें: CM योगी के इजरायल वाले बयान पर ओवैसी को लगी मिर्ची, कहा- जितना चाहें Israel की कर लें भक्ति लेकिन...
 

Updated 10:45 IST, December 19th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.