पब्लिश्ड Dec 19, 2024 at 1:37 PM IST
प्रहार: वाराणसी टू मुजफ्फरनगर, यूपी में कितने 'संभल' ? | Sambhal Temple | CM Yogi
46 साल से बंद संभल का मंदिर इस समय सुर्खियों में बना हुआ हैं। मेरठ के शाहगासा मोहल्ले में भी 42 साल से मुस्लिम बस्ती शाहगासा में एक पीपलेश्वर शिव मंदिर बंद है। यह मंदिर वर्ष 1982 में उस समय बंद कर दिया था, जब यहां पर एक पुजारी रामभोले की आरती बजाने को लेकर हत्या कर दी थी। मुस्लिम पक्ष कहता है कि यह मंदिर नहीं मजार है। वहीं, हिंदू पक्ष कहता है कि मंदिर है। इसी बात को लेकर दोनों पक्ष कोर्ट भी गए। कोर्ट से हिंदू पक्ष जीत गया, लेकिन कोर्ट में लड़ने वाले दोनों पक्षों के लोगों की मृत्यु हो चुकी है। इसी कारण से मंदिर बंद है। मंदिर अब खंडहर में तब्दील हो चुका है।