Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 09:20 IST, November 24th 2024

बटेंगे तो कटेंगे से माहौल बना, फिर एक है तो सेफ है का महामंत्र; महाराष्ट्र में हिट हो गए BJP के नारे

288 सदस्यीय महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने अपने बलबूते 132 सीटें जीती हैं। 149 सीटों पर बीजेपी ने उम्मीदवार उतारे, जिसमें 132 सीटों पर कमल खिला है।

पीएम नरेंद्र मोदी और देवेंद्र फडणवीस | Image: Facebook

Maharashtra Elections: नारों ने लंबे समय से देश के चुनावों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। महाराष्ट्र के विधानसभा चुनावों ने इसको साबित कर दिया है। महाराष्ट्र का विधानसभा चुनाव इस बार मुद्दों से ज्यादा नारों पर टिका दिखा, जिसमें भारतीय जनता पार्टी के चुनावी स्लोगन हिट हुए हैं। बीजेपी ने 'एक हैं तो सेफ हैं' जैसे नारों के साथ गहन प्रचार किया। नतीजन पार्टी जनता को अपनी ओर खींचने में सफल रही और महाराष्ट्र में उसे प्रचंड जीत मिली है।

288 सदस्यीय महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने अपने बलबूते 132 सीटें जीती हैं। 149 विधानसभा सीटों पर बीजेपी ने उम्मीदवार उतारे, जिसमें 132 सीटों पर कमल खिला है। इससे स्पष्ट है कि महाराष्ट्र की जनता ने भारतीय जनता पार्टी और उसके नीति पर भरोसा किया है। इस जीत के बाद बीजेपी और खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 'एक हैं तो सेफ हैं' जैसे नारों का जिक्र कर रहे हैं।

महाराष्ट्र चुनाव में 'बंटेंगे तो कटेंगे' नारे से बना माहौल

महाराष्ट्र में बीजेपी का चुनाव अभियान दो महत्वपूर्ण नारों पर टिका रहा। इसमें पहला नारा- 'बटेंगे तो कटेंगे' रहा। महाराष्ट्र में बीजेपी के अभियान का नेतृत्व करते हुए पार्टी के स्टार प्रचारक और उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने 'बटेंगे तो कटेंगे' का नारा गढ़ा। इस पर विपक्ष ने तीखी प्रतिक्रिया जरूर दी, जिसमें दावा किया गया कि इसमें सांप्रदायिक रंग है। हालांकि ये नारा महाराष्ट्र में तेजी से गूंजने लगा। नारे ने कोई जगह नहीं छोड़ी, महायुति के नेताओं ने इसे दोहराया और पूरे मुंबई में पोस्टर दिखाई दिए।

योगी आदित्यनाथ ने बांग्लादेश में कथित अत्याचारों के खिलाफ हिंदुओं को एकजुट करने के उद्देश्य से 'बटेंगे तो कटेंगे' नारा दिया। मूल रूप से योगी आदित्यनाथ ने अगस्त में आगरा की एक रैली कहा था- 'बटेंगे तो कटेंगे। एक रहेंगे तो नेक रहेंगे।' हालांकि बाद में महाराष्ट्र के बीजेपी नेताओं ने अपने अभियान को आगे बढ़ाने के लिए इस नारे को अपनाया, जो तेजी से चुनावी रैलियों के दौरान चर्चा का मुख्य विषय बन गया। योगी आदित्यनाथ और बीजेपी के अन्य नेताओं ने रैलियों में इसका इस्तेमाल विरोधी दलों के खिलाफ जमकर किया।

फिर PM मोदी ने दिया 'एक हैं तो सेफ हैं' का महामंत्र

बाद में महायुति के महाराष्ट्र अभियान का नेतृत्व करने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने योगी आदित्यनाथ के नारे में कुछ बदलाव किया और एकता के लिए एक अधिक सौहार्दपूर्ण नारा दिया- 'एक हैं तो सेफ हैं'। प्रधानमंत्री मोदी ने महाराष्ट्र के अकोला में एक चुनावी रैली के दौरान पहली बार ये नारा लगाया। उन्होंने कांग्रेस पर ओबीसी, एससी और एसटी को बांटने की कोशिश करने का आरोप लगाया। उन्होंने विभाजनकारी राजनीति के लिए इस पुरानी पार्टी की आलोचना की और राष्ट्रीय एकता को कमजोर करने के उनके प्रयासों की आलोचना की। फिलहाल बीजेपी की महाराष्ट्र में जबरदस्त जीत हुई है तो 'एक हैं तो सेफ हैं- ये नारा देश का महामंत्र बन चुका है।

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे (Maharashtra Election Results)

महाराष्ट्र में महायुति और महाविकास आघाड़ी गठबंधन के बीच मुख्य मुकाबला रहा। महायुति में बीजेपी के अलावा एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाली शिवसेना और अजित पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी शामिल है। 288 विधानसभा सीटों में से बीजेपी ने अकेले 132 सीटें जीती हैं। शिवसेना को 57 और एनसीपी को 41 सीटों पर जीत मिली है।

विपक्षी गठबंधन महाविकास आघाड़ी में कांग्रेस के अलावा उद्धव ठाकरे की शिवसेना-यूबीटी और शरद पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी-शरदचंद्र पवार शामिल है। चुनावों में महाविकास आघाड़ी में साझीदार तीनों पार्टियां एकनाथ शिंदे की पार्टी के बराबर सीट भी नहीं जीत पाई हैं। कांग्रेस को 16, शिवसेना-यूबीटी को 20 और एनसीपी शरद पवार पार्टी को 10 सीटें हासिल हुई हैं।

यह भी पढ़ें: 'मुझे और मेरी पार्टी को निशाना बनाया, लोगों ने...', जीत के बाद फडणवीस

अपडेटेड 09:20 IST, November 24th 2024

Recommended

Search icon
Home
Live TV
बजट
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: