Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 22:51 IST, June 11th 2024

कौन हैं लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी? 30 जून से संभालेंगे आर्मी चीफ की जिम्मेदारी

New Army Chief: लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी नए आर्मी चीफ होंगे। 30 जून से पदभार संभालेंगे।

Reported by: Kunal Verma
Lieutenant General Upendra Dwivedi | Image: X

New Army Chief: लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी नए आर्मी चीफ होंगे। वो 30 जून से पदभार संभालेंगे। इससे पहले फरवरी, 2024 में उन्हें आर्मी स्टाफ के वाइस चीफ की जिम्मेदारी सौंपी गई थी।

कौन हैं लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी?

सरकार ने लेफ्टिनेंट जनरल उपेन्द्र द्विवेदी, PVSM, AVSM को, जो वर्तमान में आर्मी के उपप्रमुख के रूप में कार्यरत हैं, 30 जून, 2024 की दोपहर से अगले थल सेना प्रमुख यानी आर्मी चीफ के रूप में नियुक्त किया है। वर्तमान थल सेनाध्यक्ष, जनरल मनोज सी पांडे, PVSM, AVSM, VSM 30 जून, 2024 को कार्यालय छोड़ देंगे।

1 जुलाई, 1964 को जन्मे लेफ्टिनेंट जनरल उपेन्द्र द्विवेदी को 15 दिसंबर, 1984 को भारतीय सेना की इन्फैंट्री (जम्मू और कश्मीर राइफल्स) में नियुक्त किया गया था। लगभग 40 वर्षों की अपनी लंबी और प्रतिष्ठित सेवा के दौरान उन्होंने विभिन्न प्रकार की कमान, स्टाफ, इंस्ट्रक्शनल और विदेशी नियुक्तियों में सेवा दी है। लेफ्टिनेंट जनरल उपेन्द्र द्विवेदी की कमांड नियुक्तियों में रेजिमेंट (18 जम्मू और कश्मीर राइफल्स), ब्रिगेड (26 सेक्टर असम राइफल्स), डीआइजी, असम राइफल्स (पूर्व) और 9 कोर की कमान शामिल हैं।

सेना के उप प्रमुख के रूप में नियुक्त होने से पहले उन्होंने 2022-2024 तक महानिदेशक इन्फेंट्री और जनरल ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ (मुख्यालय उत्तरी कमान) सहित महत्वपूर्ण नियुक्तियां हासिल की हैं। सैनिक स्कूल रीवा, नेशनल डिफेंस कॉलेज और यूएस आर्मी वॉर कॉलेज के पूर्व छात्र लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने डीएसएससी वेलिंगटन और आर्मी वॉर कॉलेज, महू में भी पढ़ाई की है। इसके अलावा, अधिकारी को USAWC, कार्लिस्ले, USA में प्रतिष्ठित एनडीसी समकक्ष पाठ्यक्रम में 'प्रतिष्ठित फेलो' से सम्मानित किया गया। अधिकारी के पास रक्षा और प्रबंधन अध्ययन में एम फिल और सामरिक अध्ययन और सैन्य विज्ञान में दो मास्टर डिग्री हैं। इसके साथ ही उन्हें परम विशिष्ट सेवा मेडल (PVSM), अति विशिष्ट सेवा मेडल (AVSM) और तीन जीओसी-इन-सी कमेंडेशन कार्ड से सम्मानित किया गया है।

ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर में हाई अलर्ट, कठुआ में आतंकियों से मुठभेड़ जारी; सुरक्षाबलों ने 1 आतंकी को मार गिराया

Updated 23:05 IST, June 11th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.