Download the all-new Republic app:

Published 11:29 IST, September 24th 2024

Share Market: शेयर बाजार ने रचा इतिहास, पहली बार 85000 के पार पहुंचा Sensex; इनकी हुई बल्ले-बल्ले

धीमी रफ्तार से शुरू होने के बाद भी शेयर मार्केट ने इतिहास रच दिया। सेंसेक्स पहली बार 85,000 अंक के स्तर को पार कर गया और निफ्टी 26,000 अंक के स्तर के करीब पहुंच

Reported by: Ankur Shrivastava
Follow: Google News Icon
×

Share


Dalal Street | Image: PTI

Stock Market News: सेंसेक्स-निफ्टी मंगलवार को लाल निशान से खुला। हालांकि ये गिरावट ज्यादा देर तक नहीं रही और दोनों इंडेक्स 15 मिनट के कारोबार के बाद ही ग्रीन जोन में आ गए। धीमी रफ्तार से शुरू होने के बाद भी शेयर मार्केट ने इतिहास रच दिया। सेंसेक्स पहली बार 85,000 अंक के स्तर को पार कर गया और निफ्टी 26,000 अंक के स्तर के करीब पहुंच गया।

सेंसेक्स पहली बार 85,000 अंक के स्तर को पार कर गया और निफ्टी 26,000 अंक के स्तर के करीब पहुंच गया। घरेलू बाजारों ने शुरुआती सौदों के बाद वापसी की और 30 शेयर वाला बीएसई सेंसेक्स 123.81 अंक चढ़कर 85,052.42 अंक के नए सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया। एनएसई निफ्टी भी 39.85 अंक की बढ़त के साथ 25,978.90 अंक के नए रिकॉर्ड स्तर पर रहा।

ये कंपनियां मुनाफे में

सेंसेक्स में सूचीबद्ध 30 कंपनियों में से टाटा स्टील, जेएसडब्ल्यू स्टील, पावर ग्रिड, एचडीएफसी बैंक, टाटा मोटर्स और लार्सन एंड टूब्रो के शेयर सबसे अधिक मुनाफे में रहे। एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, हांगकांग का हैंगसेंग, जापान का निक्की 225 और चीन का शंघाई कम्पोजिट फायदे में रहे।

अमेरिकी बाजार सोमवार को सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे। अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.93 प्रतिशत की बढ़त के साथ 74.59 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) सोमवार को लिवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 404.42 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

इसे भी पढ़ें- UP: जाली नोटों का कारखाना चलाने वाला सपा नेता रफी खान गिरफ्तार, लाखों के नकली नोट, तमंचा-बम बरामद

Updated 11:29 IST, September 24th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.