Download the all-new Republic app:

Published 10:59 IST, September 27th 2024

रुपया शुरुआती कारोबार में दो पैसे की बढ़त के साथ 83.64 प्रति डॉलर पर

Early Trade: रुपया शुरुआती कारोबार में दो पैसे की बढ़त के साथ 83.64 प्रति डॉलर पर पहुंच गया है।

रुपया शुरुआती कारोबार | Image: PTI
Advertisement

Early Trade: कच्चे तेल की कीमतों में नरमी और विदेशी पूंजी के प्रवाह के बीच रुपया शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में दो पैसे की बढ़त के साथ 83.64 प्रति डॉलर पर पहुंच गया।

विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने बताया कि घरेलू शेयर बाजार में नरमी, प्रमुख प्रतिद्वंद्वियों के मुकाबले डॉलर के मजबूत रुख और आयातकों की ओर से डॉलर की मांग बढ़ने से भारतीय मुद्रा पर दबाव पड़ा।

Advertisement

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 83.64 प्रति डॉलर पर खुला। शुरुआती सौदों के बाद 83.69 प्रति डॉलर पर लुढ़क गया, हालांकि फिर 83.64 प्रति डॉलर पर आ गया जो पिछले बंद भाव से दो पैसे की बढ़त दर्शाता है।

रुपया बृहस्पतिवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 83.66 पर बंद हुआ था।

Advertisement

इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.15 प्रतिशत की बढ़त के साथ 100.39 पर रहा।

अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.36 प्रतिशत की गिरावट के साथ 71.34 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा।

Advertisement

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) बृहस्पतिवार को लिवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 629.96 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

ये भी पढ़ें: Indira Ekadashi 2024: पितृ पक्ष की इंदिरा एकादशी पर जरूर करें इस 'पितृ स्तोत्र' का पाठ

10:59 IST, September 27th 2024