Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 23:26 IST, August 27th 2024

रुपया छह पैसे की गिरावट के साथ 83.93 प्रति डॉलर पर

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया मंगलवार को छह पैसे की गिरावट के साथ 83.93 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

undefined | Image: undefined

कच्चे तेल कीमतों में कल रात की तेजी तथा जिंस कीमतों के मजबूत होने से अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया मंगलवार को छह पैसे की गिरावट के साथ 83.93 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि घरेलू बाजारों में तेजी और कमजोर अमेरिकी डॉलर के कारण रुपये की गिरावट पर कुछ अंकुश लगा।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 83.91 प्रति डॉलर पर खुला और दिन में कारोबार के दौरान 83.95 प्रति डॉलर के निचले स्तर को छूने के बाद कारोबार के अंत में 83.93 प्रति डॉलर पर बंद हुआ जो पिछले बंद स्तर से छह पैसे की गिरावट है।

पिछले कारोबारी सत्र में सोमवार को रुपया तीन पैसे की तेजी के साथ 83.87 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।

शेयरखान बाय बीएनपी पारिबा के शोध विश्लेषक अनुज चौधरी ने कहा, ‘‘हमें उम्मीद है कि फेडरल रिजर्व की नरम नीति और सितंबर में अमेरिकी केंद्रीय बैंक द्वारा ब्याज दरों में कटौती की बढ़ती उम्मीदों के बीच वैश्विक जोखिम भावनाओं में वृद्धि के से रुपया थोड़ा सकारात्मक रुख के साथ कारोबार करेगा। हालांकि, पश्चिम एशिया में भू-राजनीतिक तनाव और कच्चे तेल की बढ़ती कीमतें इसके तेज उछाल को रोक सकती हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘कारोबारी अमेरिकी उपभोक्ता विश्वास आंकड़े से संकेत ले सकते हैं।’’

विदेशी मुद्रा व्यापारियों ने कहा कि रुपये के एक सीमित दायरे में रहने की संभावना है क्योंकि भारतीय रिजर्व बैंक बाजार में सक्रिय रूप से हस्तक्षेप कर रहा है। इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर की मजबूती को मापने वाला डॉलर सूचकांक 0.05 प्रतिशत घटकर 100.79 रह गया। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड का भाव 0.87 प्रतिशत घटकर 80.72 डॉलर प्रति बैरल रह गया।

बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 13.65 अंक बढ़कर 81,711.76 अंक पर बंद हुआ। एनएसई निफ्टी 7.15 अंक की बढ़त के साथ 25,017.75 अंक पर बंद हुआ। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में शुद्ध लिवाल रहे। उन्होंने मंगलवार को 1,503.76 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे।

इसे भी पढ़ें: देश के 150 जिलों में रहते हैं 5 लाख से अधिक आमदनी वाले परिवार

Updated 23:26 IST, August 27th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.