Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 11:43 IST, October 30th 2024

रुपया शुरुआती कारोबार में दो पैसे की गिरावट के साथ 84.07 प्रति डॉलर पर

Early Trade: रुपया शुरुआती कारोबार में दो पैसे की गिरावट के साथ 84.07 प्रति डॉलर पर आ पहुंचा है।

प्रतीकात्मक तस्वीर | Image: Freepik

Early Trade: विदेशी पूंजी की निरंतर निकासी और घरेलू शेयर बाजार में नरमी के बीच रुपया बुधवार को शुरुआती कारोबार में दो पैसे कमजोर होकर 84.07 प्रति डॉलर पर पहुंच गया।

विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने बताया कि विदेशी बाजारों में अमेरिकी मुद्रा की मजबूती ने निवेशकों की भावनाओं को प्रभावित किया है। हालांकि, कच्चे तेल की कीमतों में कमी तथा भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) द्वारा किसी भी हस्तक्षेप से स्थानीय मुद्रा को निचले स्तर पर समर्थन मिल सकता है।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 84.06 पर खुला और शुरुआती सौदों के बाद 84.07 प्रति डॉलर पर पहुंच गया जो पिछले बंद भाव से दो पैसे की गिरावट दर्शाता है।

रुपया सोमवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 84.05 पर बंद हुआ था।

इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 104.31 पर रहा।

अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.51 प्रतिशत की बढ़त के साथ 71.48 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा।

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) मंगलवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 548.69 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

ये भी पढ़ें: Air India की दिल्ली-इन्दौर-मुंबई उड़ान में पाइप बम रखे होने का फर्जी संदेश, मामला दर्ज

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Updated 11:43 IST, October 30th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.