पब्लिश्ड 17:53 IST, January 22nd 2025
पॉलीकैब इंडिया का तीसरी तिमाही का शुद्ध लाभ 11.5 प्रतिशत बढ़कर 464.35 करोड़ रुपये पर
पॉलीकैब इंडिया लिमिटेड का दिसंबर तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 11.5 प्रतिशत बढ़कर 464.35 करोड़ रुपये हो गया।
- बिज़नेस न्यूज़
- 1 min read
तार, केबल और फास्ट मूविंग इलेक्ट्रिक सामान बनाने वाली कंपनी पॉलीकैब इंडिया लिमिटेड का दिसंबर तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 11.5 प्रतिशत बढ़कर 464.35 करोड़ रुपये हो गया।
कंपनी ने बुधवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में उसने 416.51 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ अर्जित किया था।
समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी का परिचालन से एकीकृत राजस्व 5,226.06 करोड़ रुपये रहा जबकि एक साल पहले अक्टूबर-दिसंबर अवधि में यह 4,340.47 करोड़ रुपये था।
तीसरी तिमाही में कुल व्यय 4,634.5 करोड़ रुपये रहा जबकि एक साल पहले की समान तिमाही में यह 3,865.06 करोड़ रुपये था।
पॉलीकैब इंडिया ने कहा कि बीती तिमाही में तार एवं केबल के कारोबार से आय 4,384.63 करोड़ रुपये रही, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 3,904.1 करोड़ रुपये थी।
अपडेटेड 17:53 IST, January 22nd 2025