Published 10:43 IST, October 28th 2024
Petrol and Diesel Price: दिवाली वीक में हो रहा रोज का आना-जाना? जानें पेट्रोल-डीजल के कितने बदले रेट
Petrol and Diesel Price Update 28th October 2024: दिवाली का त्योहार आने वाला है। ऐसे में ट्रैवल करने से पहले पेट्रोल और डीजल के नए दाम जान लीजिए।
- बिज़नेस न्यूज़
- 2 min read
Petrol and Diesel Price Update 28th October 2024: दिवाली का त्योहार आने वाला है और लोगों ने अपने घरों में जोरों-शोरों से तैयारियां शुरू कर दी हैं। लोगों ने कपड़े और साज सजावट का सामान खरीदना शुरू कर दिया है। लोग दूसरों के घरों में जाकर तोहफे भी बांटते हैं। ऐसे में आप भी काफी ट्रैवल कर रहे होंगे। हर दिन देशभर में पेट्रोल और डीजल (Petrol and Diesel) की कीमतें बदलती रहती हैं। तो ट्रैवलिंग से पहले नए रेट जान लीजिए।
हर दिन सुबह 6 बजे ही पेट्रोल और डीजल के नए दाम अपडेट कर दिए जाते हैं। इसी कड़ी में, सरकारी तेल कंपनियों ने रविवार, 28 अक्टूबर के लिए भी पेट्रोल और डीजल की नई कीमतें (Petrol Diesel Rates) जारी कर दी हैं। दिवाली वीक में घूमने का प्लान बनाने से पहले आपको एक नजर पेट्रोल और डीजल के नए दाम पर डाल लेनी चाहिए।
दिल्ली-मुंबई समेत इन महानगरों में कितना बदला पेट्रोल-डीजल का दाम (Petrol Diesel Prices)
- दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 94.72 रुपये और डीजल 87.62 रुपये प्रति लीटर है।
- वहीं मुंबई में पेट्रोल की कीमत 103.44 रुपये और डीजल 89.97 रुपये प्रति लीटर है।
- जबकि कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 104.95 रुपये और डीजल 91.76 रुपये प्रति लीटर है।
- बात करें चेन्नई की तो यहां पेट्रोल की कीमत 100.75 रुपये और डीजल 92.34 रुपये प्रति लीटर है।
इन बड़े शहरों में भी चेक कर लीजिए तेल की कीमतें (Oil prices in major cities)
- नोएडा में पेट्रोल 94.83 रुपये प्रति लीटर और डीजल 87.96 रुपये प्रति लीटर है।
- गुरुग्राम में पेट्रोल 95.05 रुपये प्रति लीटर और डीजल 87.91 रुपये प्रति लीटर है।
- बेंगलुरु में पेट्रोल 102.86 रुपये प्रति लीटर और डीजल 88.94 रुपये प्रति लीटर है।
- हैदराबाद में पेट्रोल 107.41 रुपये प्रति लीटर और डीजल 95.65 रुपये प्रति लीटर है।
- चंढ़ीगढ़ में पेट्रोल 94.24 रुपये प्रति लीटर और डीजल 82.40 रुपये प्रति लीटर है।
- जयपुर में पेट्रोल 104.88 रुपये प्रति लीटर और डीजल 90.36 रुपये प्रति लीटर है।
- पटना में पेट्रोल 105.68 रुपये प्रति लीटर और डीजल 92.51 रुपये प्रति लीटर है।
Updated 10:43 IST, October 28th 2024