Published 11:53 IST, November 6th 2024
Marut Dronetech ने ‘सीरीज ए’ वित्त पोषण चक्र में जुटाए 55 करोड़ रुपये
Marut Dronetech: मारुत ड्रोनटेक ने ‘सीरीज ए’ वित्त पोषण चक्र में 55 करोड़ रुपये जुटाए हैं।
- बिज़नेस न्यूज़
- 1 min read
Marut Dronetech: मारुत ड्रोनटेक प्राइवेट लिमिटेड ने लोक कैपिटल से ‘सीरीज ए’ वित्त पोषण चक्र में 55 करोड़ रुपये जुटाए हैं।
‘सीरीज ए फंडिंग’ एक स्टार्टअप द्वारा पूंजी जुटाने की प्रक्रिया के चरणों में से एक है।
मारुत ड्रोनटेक, विनिर्माण एवं प्रशिक्षण के लिए डीजीसीए प्रमाणन वाली अग्रणी ड्रोन प्रौद्योगिकी कंपनी है।
कंपनी की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, मारुत ड्रोनटेक में लोक कैपिटल का निवेश नवीन प्रौद्योगिकी-सक्षम खाद्य तथा कृषि व्यवसाय मॉडल को समर्थन देने की उसकी प्रतिबद्धता की पुष्टि करता है।
लोक कैपिटल के निदेशक हरि कृष्णन ने कहा, ‘‘ हम किसानों तथा व्यापक ग्रामीण अर्थव्यवस्था के लिए समाधान लाने के लिए मारुत के साथ साझेदारी कर खुश हैं। कंपनी में हमारा निवेश बाजार विस्तार, नई प्रौद्योगिकी नवाचारों तथा स्वदेशी विनिर्माण प्रयासों का समर्थन करेगा।’’
मारुत ड्रोनटेक के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) एवं सह-संस्थापक प्रेम कुमार विस्लावत ने कहा, ‘‘ हम कोष जुटाने और समान विचारधारा वाले निवेशकों को साथ लाने को लेकर उत्साहित हैं...’’
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Updated 11:53 IST, November 6th 2024