Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 18:52 IST, December 26th 2024

हायर को इस साल एक अरब डॉलर की कंपनी बनने का भरोसा

हायर अप्लायंसेज इंडिया 2024 में एक अरब डॉलर के राजस्व के मील के पत्थर को पार करने के लिए तैयार है और कंपनी को 2025 में 11,500 करोड़ रुपये के राजस्व की उम्मीद है

Haier | Image: Social Media

हायर अप्लायंसेज इंडिया 2024 में एक अरब डॉलर के राजस्व के मील के पत्थर को पार करने के लिए तैयार है और कंपनी को 2025 में 11,500 करोड़ रुपये के राजस्व की उम्मीद है। हायर अप्लायंसेज के अध्यक्ष एनएस सतीश ने बृहस्पतिवार को यह बात कही।

उन्होंने कहा कि इसके अलावा उपकरण और उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माता कंपनी की योजना दक्षिण भारत में तीसरा विनिर्माण संयंत्र स्थापित करने की है और वह इसके लिए स्थान को अंतिम रूप देने की प्रक्रिया में है। कंपनी ने अब तक भारत में 2,500 करोड़ रुपये का निवेश किया है।

सतीश ने पीटीआई-भाषा से कहा, “साल 2024 हमारे लिए अबतक का सबसे बेहतरीन वर्ष रहा है, जिसमें 35 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। इस साल हम एक अरब डॉलर की कंपनी बन जाएंगे। अगले साल हमारा लक्ष्य 11,500 करोड़ रुपये का है।”

सतीश को विश्वास है कि 2024 में कंपनी की आमदनी 8,900 करोड़ रुपये रहेगी। हायर अप्लायंसेज इंडिया का वित्त वर्ष जनवरी से दिसंबर तक होता है। उन्होंने कहा कि प्रीमियमीकरण की प्रवृत्ति के साथ ही एएसपी (औसत बिक्री मूल्य) भी बढ़ गया है।

सतीश ने कहा, “इस साल सभी श्रेणियों ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है। एलईडी और वॉशिंग मशीन पर ध्यान केंद्रित करते हुए, इन दो श्रेणियों ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है, और वे शीर्ष पर पहुंच गई हैं।”

उन्होंने कहा कि यह उपकरण क्षेत्र में किसी भी कंपनी की सबसे तेज वृद्धि है। भारतीय बाजार के बारे में सतीश ने कहा कि अन्य बाजारों की तुलना में यहां पहुंच का स्तर अब भी कम है और यह एक ‘बड़ा अवसर’ प्रदान करता है तथा ‘हायर ने अपने उत्पादों को इसी के अनुसार तैयार करके इस पर ध्यान दिया है।’

इसे भी पढ़ें: रुपया 12 पैसे टूटकर 85.27 प्रति डॉलर के नए सर्वकालिक निचले स्तर पर

Updated 18:52 IST, December 26th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.