Download the all-new Republic app:

Published 23:39 IST, August 30th 2024

आठ बुनियादी उद्योगों की वृद्धि दर जुलाई में सुस्त पड़कर 6.1 प्रतिशत पर

जुलाई, 2023 में 8 बुनियादी उद्योगों- कोयला, कच्चा तेल, प्राकृतिक गैस, रिफाइनरी उत्पाद, उर्वरक, इस्पात, सीमेंट और बिजली क्षेत्र का उत्पादन 8.5% की दर से बढ़ा था।

Follow: Google News Icon
×

Share


आठ बुनियादी उद्योगों की वृद्धि दर जुलाई में सुस्त पड़कर 6.1 प्रतिशत पर | Image: shutter stock

नयी दिल्ली। कच्चे तेल और प्राकृतिक गैस के उत्पादन में गिरावट के कारण जुलाई में आठ प्रमुख बुनियादी उद्योगों की वृद्धि दर घटकर 6.1 प्रतिशत रह गई है। हालांकि, यह मासिक आधार पर जून के 5.1 प्रतिशत से ज्यादा रही है। शुक्रवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों से यह जानकारी मिली है।

जुलाई, 2023 में आठ बुनियादी उद्योगों- कोयला, कच्चा तेल, प्राकृतिक गैस, रिफाइनरी उत्पाद, उर्वरक, इस्पात, सीमेंट और बिजली क्षेत्र का उत्पादन 8.5 प्रतिशत की दर से बढ़ा था।

चालू वित्त वर्ष के पहले चार माह (अप्रैल-जुलाई) में बुनियादी उद्योगों का उत्पादन 6.1 प्रतिशत बढ़ा है, जबकि इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में यह 6.6 प्रतिशत की दर से बढ़ा था।

आठ बुनियादी उद्योगों का औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (आईआईपी) में भारांश 40.27 प्रतिशत का है। आईआईपी समग्र औद्योगिक वृद्धि का मापक है। जुलाई में कच्चे तेल का उत्पादन 2.9 प्रतिशत और प्राकृतिक गैस का उत्पादन 1.3 प्रतिशत घटा।

समीक्षाधीन माह के दौरान कोयला, इस्पात, सीमेंट और बिजली उत्पादन की वृद्धि दर घटकर क्रमशः 6.8 प्रतिशत, 7.2 प्रतिशत, 5.5 प्रतिशत और सात प्रतिशत रह गई। हालांकि, रिफाइनरी उत्पादों और उर्वरक की उत्पादन की वृद्धि बढ़कर क्रमशः 6.6 प्रतिशत और 5.3 प्रतिशत हो गई।
 

Updated 23:39 IST, August 30th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.