Published 11:37 IST, October 30th 2024
घरेलू बाजारों में शुरुआती कारोबार में गिरावट, निफ्टी इतने अंक फिसला
Sensex and Nifty: बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 366.53 अंक की गिरावट के साथ 80,002.50 अंक पर आ गया।
- बिज़नेस न्यूज़
- 1 min read
Sensex and Nifty: घरेलू सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में शुरुआती कारोबार में गिरावट दर्ज की गई।
बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 366.53 अंक की गिरावट के साथ 80,002.50 अंक पर आ गया। वहीं एनएसई निफ्टी 129.25 अंक फिसलकर 24,337.60 अंक पर रहा।
सेंसेक्स में सूचीबद्ध 30 कंपनियों में से सन फार्मा, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक, बजाज फिनसर्व, कोटक महिंद्रा बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, एचसीएल टेक्नोलॉजीज और भारती एयरटेल के शेयर नुकसान में रहे। वहीं मारुति, टाटा मोटर्स, इंडसइंड बैंक और लार्सन एंड टूब्रो के शेयर मुनाफे में रहे।
एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, चीन का शंघाई कम्पोजिट तथा हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में रहे, जबकि जापान का निक्की 225 फायदे में रहे।
अमेरिकी बाजार मंगलवार को मिले-जुले रुख के साथ बंद हुए थे।
अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.48 प्रतिशत की बढ़त के साथ 71.46 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा।
शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) मंगलवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 548.69 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।
ये भी पढ़ें: Diwali 2024: दिवाली पूजन के लिए कैसी होनी चाहिए मां लक्ष्मी और श्री गणेश की मूर्ति? यहां जानिए
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Updated 11:37 IST, October 30th 2024