Published 08:23 IST, April 30th 2024
Bank Holidays May 2024: मई में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक, जल्दी निपटा लें सारे काम
Bank Holidays in May 2024: मई महीने में एक या दो दिन नहीं बल्कि पूरे 14 दिन बैंक बंद रहेंगे।
मई में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक | Image:
ANI, Fotolia
Advertisement
Bank Holidays in May 2024: मंगलवार को अप्रैल महीने का आखिरी दिन है। बुधवार से मई महीने की शुरुआत होने वाली है। नए महीने की शुरुआत से पहले ही लोग अगले महीने पड़ने वाली बैंक की छुट्टियों की लिस्ट का बेसब्री से इंतजार करते हैं। जिस वजह से रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (Reserve Bank of India) हर महीने अपकमिंग मंथ की हॉलीडे लिस्ट जारी करता है।
ऐसे में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने मई में पड़ने वाली बैंक की छुट्टियों की लिस्ट (Bank Holiday in May 2024) भी जारी कर दी है। जिसके अनुसार, मई के महीने में बैंक पूरे 14 दिन के लिए बंद रहेंगे। इसलिए अगर आप मई के महीने में बैंक का कोई काम निपटाने के बारे में सोच रहे हैं तो आपको पहले इस महीने की हॉलीडे लिस्ट एक बार जरूर चेक कर लेनी चाहिए।
Advertisement
मई महीने में बैंक हॉलीडे की लिस्ट (Bank Holiday in May 2024)
- 1 मई 2024: महाराष्ट्र दिवस और मजदूर दिवस के मौके पर बैंक बंद रहेंगे।
- 5 मई 2024: रविवार होने के कारण बैंक बंद रहेंगे।
- 7 मई 2024: लोकसभा चुनावों का तीसरा चरण 7 मई को है। ऐसे में चुनावी मतदान की वजह से बैंक में कोई कामकाज नहीं होगा।
- 8 मई 2024: रवींद्रनाथ टैगोर की जयंती के मौके पर बैंक बंद रहेंगे।
- 10 मई 2024: अक्षय तृतीया के मौके पर बैंक बंद रहेंगे।
- 11 मई 2024: मई का दूसरा शनिवार, देश के सभी बैंक बंद रहेंगे।
- 12 मई 2024: रविवार होने के कारण बैंक बंद रहेंगे।
- 13 मई 2024: लोकसभा चुनाव के चौथे चरण की वोटिंग के कारण श्रीनगर समेत अलग-अलग राज्यों में बैंक बंद रहेंगे।
- 16 मई 2024: स्टेट डे के मौके पर गंगटोक में बैंक बंद रहेंगे।
- 19 मई 2024: रविवार होने के कारण बैंक बंद रहेंगे।
- 20 मई 2024: लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण की वोटिंग के कारण बेलापुर, मुंबई में बैंक बंद रहेंगे।
- 23 मई 2024: बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर कई राज्यों में बैंक बंद रहेंगे।
- 25 मई 2024: मई का चौथा शनिवार होने के कारण बैंक बंद रहेंगे।
- 26 मई 2024: रविवार होने के कारण बैंक बंद रहेंगे।
08:23 IST, April 30th 2024