Published 12:36 IST, September 16th 2024
बजाज हाउसिंग फाइनेंस की धमाकेदार शुरुआत, शेयर में 114 फीसदी से ज्यादा का उछाल
Bajaj Housing Finance: बजाज हाउसिंग फाइनेंस की धमाकेदार शुरुआत के साथ इसके शेयर में 114 फीसदी से ज्यादा का उछाल आया है।
Bajaj Housing Finance: बजाज हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड के शेयरों ने सोमवार को बाजार में जोरदार शुरुआत की। इस दौरान कंपनी के शेयर 70 रुपये के निर्गम मूल्य के मुकाबले 114.28 फीसदी के भारी प्रीमियम के साथ सूचीबद्ध हुए।
बजाज हाउसिंग फाइनेंस के शेयर बीएसई और एनएसई पर 150 रुपये के भाव पर सूचीबद्ध हुए, जो निर्गम मूल्य के मुकाबले 114.28 फीसदी अधिक है।
कारोबार के दौरान शेयर बीएसई पर 129.88 फीसदी बढ़कर 160.92 रुपये पर पहुंच गया। एनएसई पर कंपनी के शेयर 130 फीसदी बढ़कर 161 रुपये पर थे। कंपनी का बाजार मूल्यांकन 1,30,751.90 करोड़ रुपये रहा।
बजाज हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड के 6,560 करोड़ रुपये के आईपीओ 63.60 गुना अभिदान मिला था। आईपीओ के लिए 66-70 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया गया
ये भी पढ़ें: Torrent Power ने हरित परियोजनाओं के लिए 64,000 करोड़ रुपये के निवेश की जताई प्रतिबद्धता
Updated 12:36 IST, September 16th 2024